Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer bharti : Race and Jump test for UP 12 districts youth from 20 July admit card date

आर्मी अग्निवीर भर्ती : यूपी के 12 जिलों के युवाओं की 20 जुलाई से दौड़ कूद की परीक्षा, जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड

अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में करीब दस हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब 20 जुलाई से इनकी दौड़ और शारीरिक दक्षता प्रक्रिया शुरू होगा। सेना के भर्ती कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी।

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीFri, 23 June 2023 02:07 PM
share Share
Follow Us on

अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में करीब दस हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब 20 जुलाई से इनकी दौड़ और शारीरिक दक्षता प्रक्रिया शुरू होगा। सेना के भर्ती कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी। बरेली भर्ती केंद्र के अधीन आने वाले 12 जिलों के लिए यह प्रक्रिया फतेहगंज के राजपूत केंद्र में होगी। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बरेली भर्ती केंद्र के अधीन आने वाले 12 जिले बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर के लिए पिछले दिनों दो केंद्र पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से करीब दस हजार पास हुए हैं। अब इनकी दौड़ और शारीरिक दक्षता प्रक्रिया होगी, जिसके लिए फतेहगढ़ के राजपूत केंद्र को चुना गया है। इसमें शामिल होने वाले युवाओं के लिए 25 जून से एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो जाएंगे।

20 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया
दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 जुलाई से पांच अगस्त के बीच होगी। हर दिन एक हजार से बारह सौ अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। पहले आठ दिन अग्निवीर सैनिक और फिर ट्रेडमैन की भर्ती प्रक्रिया होगा। इसके बाद ट्रैडमैन एसकेटी और फिर आठवीं व दसवीं पास ट्रैडमैन की भर्ती प्रक्रिया होगी।

कर लें जरूरी तैयारियां
सेना के बरेली केंद्र के भर्ती निदेशक कर्नल अमित परब ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने तैयारी में लगे अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि अपनी सारी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। अभी उनके पास करीब एक महीने का समय है, ऐसे में सभी दौड़ और हाइट, बीम आदि का अभ्यास बढ़ा दें ताकि उनका चयन हो सके।

दलालों से रहें सावधान
कर्नल अमित परब ने सभी अभ्यर्थियों से दलालों से सचेत रहने को विशेष हिदायत दी है। उनका कहना है कि कोई भी दलाल किसी भी कीमत पर किसी व्यक्ति को सेना में भर्ती नहीं करा सकता। अगर किसी अभ्यर्थी से कोई संपर्क कर रहा है तो वह उसे गुमराह कर रहा है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें