Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Bharti: Now ITI pass youth of Uttarakhand will become Agniveer will get bonus marks

Army Agniveer Bharti: अब अग्निवीर बनेंगे उत्तराखंड के आईटीआई पास युवा, मिलेंगे बोनस अंक

Army Agniveer Bharti: आईटीआई पास करने के बाद फिटर, मैकेनिक, मोटर मैकेनिक जैसी प्राइवेट जॉब ढूंढने को मजबूर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 10वीं-12वीं के बाद उत्तराखंड के आईटीआई से एक साल, दो साल का कोर्स

Alakha Ram Singh भानु जोशी, हल्द्वानीSun, 19 March 2023 05:23 PM
share Share

Army Agniveer Bharti: आईटीआई पास करने के बाद फिटर, मैकेनिक, मोटर मैकेनिक जैसी प्राइवेट जॉब ढूंढने को मजबूर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 10वीं-12वीं के बाद उत्तराखंड के आईटीआई से एक साल, दो साल का कोर्स पूरा करने वाले युवा अग्निवीर बनेंगे। भर्ती के दौरान उन्हें न्यूनतम 20 से लेकर अधिकतम 50 अंकों तक का वेटेज भी मिलेगा। कौशल विकास एवं सेवायोजन निदेशालय ने सेना के तकनीकी वर्ग में अग्निवीर बनने के लिए बोनस अंकों का निर्धारण कर दिया है। सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हुई थी। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। युवा इन दिनों भर्ती की तैयारी में जुटे हुए हैं। इधर, अग्निवीर भर्ती के लिए अब आईटीआई पास युवाओं को भी प्रेरित किया जा रहा है। इन युवाओं को सेना में तकनीकी पदों पर मौका दिया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत सेना में तकनीकी पदों में भर्ती के लिए साइंस (पीसीएम) के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना या फिर 10वीं के बाद आईटीआई या दो/तीन साल का कोई टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स किया होना जरूरी होता है। इन पदों पर उत्तराखंड में आईटीआई पास युवाओं के लिए बोनस अंकों का निर्धारण कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व में प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने आईटीआई पास युवाओं को सेना भर्ती में बोनस अंक प्रदान करने को लेकर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया था। हल्द्वानी स्थित प्रशिक्षण निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के करीब 97 आईटीआई में हर साल कम से कम 8 हजार युवा दाखिला लेते हैं।

इतने मिलेंगे बोनस अंक

20 अंक - 10वीं पास एवं द्विवर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण
30 अंक - 10वीं पास एवं दो/तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण

30 अंक - 12वीं पास एवं एक वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण
40 अंक - 12वीं पास एवं द्विवर्षीय आईटीआई पास

50 अंक - 12वीं पास एवं डिप्लोमा धारक

शासन से मिले आदेशों के क्रम में आईटीआई पास युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत तकनीकी पदों में भर्ती के लिए बोनस अंक प्रदान किए जाने हैं। बोनस अंकों का निर्धारण कर दिया गया है। इसे भर्ती के दौरान कैसे लागू किया जाएगा, ये सेना की ओर से निर्धारित किया जाएगा। -हरबीर सिंह, निदेशक, कौशल विकास एवं सेवायोजन, उत्तराखंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें