Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Admit Card date: Join indian army Agniveer exam last date today check admit card kab aayenge

Army Agniveer Bharti : आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, जानें एडमिट कार्ड कब आएंगे

Agniveer Admit Card : अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा 22 अप्रैल से होगी। सेना अग्निवीर की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड तीन दिन पहले जारी करेगी। यानी 18 या 19 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 March 2024 09:06 AM
share Share

Indian Army Agniveer Bharti 2024: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आज 22 मार्च अंतिम तिथि है। अगर अभी भी किसी इच्छुक युवा ने आवेदन नहीं किया है तो वह फौरन joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी निकाली गई हैं। इसके अलावा  महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा) के पद भी हैं। 

Agniveer Admit Card : कब आएंगे एडमिट कार्ड 
अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से होगी। सेना अग्निवीर की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड तीन दिन पहले जारी करेगी। यानी 18 या 19 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा। इसका लिंक मोबाइल और ई-मेल पर आएगा। उसी लिंक से अभ्यर्थी एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को रंगीन एडमिट कार्ड प्रिंट कराना होगा।

सभी पदों के लिए नया टेस्ट जुड़ा - एडाप्टिबिलिटी टेस्ट
इस बार फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद सभी पदों के लिए एक एडाप्टिबिलिटी टेस्ट भी होगा जिसमें यह चेक किया जाएगा कि अभ्यर्थी मिलिट्री के माहौल में ढलने लायक है या नहीं। फेल होने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। इसमें जो पास होगा, उसी को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।

 योग्यता के नियम
क्या है योग्यता

- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) 
45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
- जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा। 

अग्निवीर टेक्निकल
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल
किसी भी स्ट्रीम में कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी। 

अग्निवीर ट्रेड्समैन - 10वीं पास 
- कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।    

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास - कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।    

महिला मिलिट्री पुलिस योग्यता 
- 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास। हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। 

आयु सीमा - सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है। यानी उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से 1 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो। 

कद-काठी संबंधी योग्यता
अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास के लिए - लंबाई कम से कम 169 सेमी और छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो। कुछ राज्यों में लंबाई 170 तो कुछ में 165 तो कुछ में 163 ही मांगी गई है। 

अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल - 162 सेमी लंबाई हो । छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो।

फिजिकल टेस्ट
- अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे। 
- ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।

- 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।
- जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।

चयन प्रक्रिया के चरण
पहला चरण - ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा
दूसरा चरण - फिजिकल टेस्ट । लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इसमें बुलाया जाएगा। व मेडिकल टेस्ट, एडाप्टिबिलिटी टेस्ट।
तीसरा चरण - मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। 
चौथा चरण -  आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा।
पांचवां चरण - डॉक्यूमेंटेशन होंगा। 
छठा चरण - ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें