Hindi Newsकरियर न्यूज़Approval for creation of 2525 new posts in 26 newly formed municipalities in Rajasthan: CM Ashok Gehlot

राजस्थान में 26 नवगठित नगर पालिकाओं में 2525 नए पदों के सृजन को मंजूरी : अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 नवगठित नगर पालिकाओं में विभन्नि स्तर के 2,525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। सीएम गहलोत की इस मंजूरी से नई नगर पालिकाओं में कार्यों का सुचारू संचालन होने...

Alakha Ram Singh वार्ता, जयपुरSat, 30 Oct 2021 05:06 PM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 नवगठित नगर पालिकाओं में विभन्नि स्तर के 2,525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। सीएम गहलोत की इस मंजूरी से नई नगर पालिकाओं में कार्यों का सुचारू संचालन होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। 

प्रस्ताव के अनुसार, नवसृजित पदों में अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनष्ठि अभियंता सिविल, कनष्ठि लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस एवं सर्वेक्षक तथा वरष्ठि सहायक के 26-26 पद, कनष्ठि सहायक के 52, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 78, चौकीदार के 26, सफाई जमादार के 73 तथा सफाई कर्मचारी के 2114 पद शामिल हैं। 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चौकीदार, सफाई जमादार एवं सफाई कर्मचारियों का कार्य आउटसोर्सिंग के आधार पर कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग ने वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा की पालना में गठित 17 नगर पालिकाओं, वर्ष 2013-14 में गठित 5 नगर पालिकाओं, वर्ष 2016-17 में गठित एक, वर्ष 2017-18 में गठित 3 नगर पालिकाओं के लिए इन नवीन पदों के सृजन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें