Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad University : BEd b ed MEd MBA PG courses Apply for PG courses from tomorrow pg admission

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : बीएड, एमएड, एमबीए समेत पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए कल से करें आवेदन

Allahabad University PG Admission : इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2022-23 में परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए गुरुवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

Pankaj Vijay संवाददाता, प्रयागराजFri, 10 June 2022 01:28 PM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2022-23 में परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए गुरुवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया है। पीजी, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस के अंतरर्गत संचालित होने वाले कोर्स), एलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, एमबीए, एमबीए आरडी में प्रवेश के लिए 11 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि एक जुलाई है। जुलाई के तीसरे सप्ताह से प्रवेश परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में होंगी।

इविवि एवं कॉलेजों में परास्नातक के 53 विषयों के सापेक्ष 9544 सीटों पर दाखिला होगा। पीजी प्रवेश के चेयरमैन प्रो. पीके घोष ने बताया कि पीजीएटी-1 के लिए सामन्य, ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आठ सौ रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। वहीं, एससी-एसटी और पीएच कोटे के लिए चार सौ रुपये शुल्क है। पीजीएटी-2 और आईपीएस पाठ्यक्रमों के लिए सामन्य, ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1600 रुपये और एससी-एसटी और पीएच कोटे के लिए 800 रुपये शुल्क निर्धारित है।

पीआरएसयू : दाखिले के लिए आवेदन 25 जून से
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विवि में नए सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जून से लिए जाने की तैयारी है। प्रवेश को लेकर विवि प्रशासन की तैयारी अंतिम दौर में है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून तक प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

11 शहरों में होगी प्रवेश परीक्षा
पीजी समेत अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा 11 शहरों में आयोजित की जाएंगी। प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली एवं नई दिल्ली में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। पटना, भोपाल, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में केवल ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा होगी।

तीसरे दिन बगैर बाधा के संपन्न हुई स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा
इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा तीसरे दिन गुरुवार को बगैर किसी बाधा के संपन्न हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा को आधे घंटे पहले क्रमश: सुबह 8:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे लॉगइन करना था। ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे गए थे। प्रत्येक सवाल के लिए परीक्षार्थियों को दो मिनट का वक्त दिया गया था। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान सर्वर की कोई समस्या नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें