Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad high court RO ARO and CA exam 2021 results out know how to check marksheet

इलाहाबाद हाईकोर्ट : घोषित हुए RO, ARO और CA के परिणाम, डायरेक्ट देखें स्कोरकार्ड

Allahabad high court RO, ARO and CA exam 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद (एएचसी) के माननीय उच्च न्यायालय की रिव्यू अधिकारी (RO),असिस्टेंट रिव्यू अधिकारी (ARO) और कंप्यूटर असिस्टेंट...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 March 2022 03:04 PM
share Share

Allahabad high court RO, ARO and CA exam 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद (एएचसी) के माननीय उच्च न्यायालय की रिव्यू अधिकारी (RO),असिस्टेंट रिव्यू अधिकारी (ARO) और कंप्यूटर असिस्टेंट (CA) भर्ती परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी भर्ती.nta.nic.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Allahabad HC RO, ARO and CA result 2021: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  recruitment.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2-  " Recruitment Examinations-2021 of Hon'ble High Court of Judicature at Allahabad" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- होम पेज दिखाई गए, "RO, ARO and CA recruitment exam 2021" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

बता दें, परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड (पार्ट- I: ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट / एमसीक्यू और पार्ट- II: अंग्रेजी में कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट) 10, 11, 12 दिसंबर 2021 और 05 जनवरी 2022 को RO पदों के लिए कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

 14, 15, 16, 18, 19 और 20 दिसंबर 2021 को ARO पदों के लिए और 21 दिसंबर 2022 को (CA) पदों के लिए। AHC ARO परीक्षा 2021 के लिए लगभग 45770 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 108128 ARO परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने अगस्त 2021 के महीने में इलाहाबाद उच्च न्यायालय (AHC) में RO, ARO और कंप्यूटर असिस्टेंट (CA) के 411 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें