आईआईटी कानपुर में डिग्री से पहले एमबीए के सभी छात्रों को मिली नौकरी
आईआईटी में डिग्री मिलने से पहले ही एमबीए के सभी छात्रों को नौकरी की सौगात मिल गई। 100 फीसदी प्लेसमेंट के साथ संस्थान ने रिकॉर्ड बनाया है। सत्र 2020-22 की डिग्री अगले छह माह में पूरी होगी। इसमें 11...
आईआईटी में डिग्री मिलने से पहले ही एमबीए के सभी छात्रों को नौकरी की सौगात मिल गई। 100 फीसदी प्लेसमेंट के साथ संस्थान ने रिकॉर्ड बनाया है। सत्र 2020-22 की डिग्री अगले छह माह में पूरी होगी। इसमें 11 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट ड्राइव से पहले जॉब मिल गई थी। आईआईटी में संचालित एमबीए (औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग) विभाग के लिए यह साल अच्छा रहा। ड्राइव में 35 कंपनियों ने ऑनलाइन साक्षात्कार लिया है।
निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद छात्रों के सीटीसी पैकेज में बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष 22.54 फीसदी सीटीसी की वृद्धि की गई है। 37 फीसदी छात्र-छात्राओं ने एनालिटिक्स डोमेन में, 24 फीसदी छात्र-छात्राओं ने आईटी में, 20 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मार्केटिंग में, 11 फीसदी छात्र-छात्राओं ने फाइनेंस में जॉब ऑफर स्वीकार किया है। प्लेसमेंट के लिए मुख्य रूप से मार्गन स्टेनली, बार्कलेज, एक्सट्रिया, टाइगर एनालिटिक्स, जुस्पे, आईबीएम, वेल्स फारगो, फ्लिपकार्ट, डेलाइट, मास्टरकार्ड, इन्फोसिस, डेल, बर्जर कंपनियों ने अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।