Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़AHSEC Assam Board 12th Result 2020 declared check assam board Class 12 result at hsinfo resultsassam nic in

Assam Board AHSEC 12th Results 2020 : असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट ahsec.nic.in पर जारी

AHSEC Assam Board HS 12th Result 2020 : असम हायर सेंकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ( AHSEC ) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जारी कर दिया है। नतीजों की घोषणा तय समय के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 25 June 2020 04:25 AM
share Share

AHSEC Assam Board HS 12th Result 2020 : असम हायर सेंकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ( AHSEC ) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जारी कर दिया है। नतीजों की घोषणा तय समय के अनुसार ठीक 9 बजे की गई। 12वीं साइंस में 86 फीसदी, आर्ट्स में 78.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में परिणाम बेहतर रहे हैं। साइंस में अविनाश ने टॉप किया है, उन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं। तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का पास फीसदी अच्छा रहा है।

इस वर्ष असम बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 773 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थीं। 12वीं परीक्षा में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम के 2.35 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण असम एचएसएसएलसी का रिजल्ट देरी से जारी किया गया। पिछले साल यहां 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी कर दिया गया था।

AHSEC 12th Result 2020 :  ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक पोर्टल ahsec.nic.in या assamresults.nic.in पर लॉगइन करें
-  HS / Class 12 Resultsके परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
- अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य डिटेल एंटर करें, - अब आपका असम एचएस परिणाम 2020 स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

कैसा रहा था पिछले वर्ष का रिजल्ट
एएचएसईसी 12वीं परीक्षा 2019 में 2,42,000 स्टूडेंट्स बैठे थे। ह्यूमेनीटिस (आर्ट्स) का रिजल्ट 90.77, साइंस का रिजल्ट 85.74 प्रतिशत और कॉमर्स का का रिजल्ट 84.64 प्रतिशत रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें