Hindi Newsकरियर न्यूज़Agniveervayu Indian Air Force Agniveer Selection Process Physical Fitness Measurement Test Medical Examination

Agniveervayu: ऐसा होगा फिजिकल टेस्ट, इतने किलोमीटर तक लगानी होगी दौड़, जानें- सबकुछ

IAF Agniveer vayu Recruitment 2024: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए जानें- फिजिकल टेस्ट के लिए कैसा प्रोसेस होता है और कितने किलोमीटर तक दौड़ना होगा। यहां जानें- हर एक बात। मेडिकल टेस्ट के लिए बनाए गए हैं

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

Agniveervayu Eligibility 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) अग्निपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों का चयन करती है। अगर आप भी भारतीय वायु सेना में शामिल होने की इच्छा रखना चाहते हैं तो आपको फिजिकली फिट होना होगा, क्योंकि सेना में शामिल होने के लिए पहली शर्त यही कि उम्मीदवार को शारीरिक या मानसिक रूप से किसी भी तरह की बीमारी न हो और वह फिजिकली फिट हो।

बता दें, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम काम करने का मौका मिलता है। वहीं इसके माध्यम से भारतीय सेना में ही नहीं, ​बल्कि एयरफोर्स और इंडियन नेवी में भी भर्ती की जाती है। आज हम बताने जा रहे हैं, अग्निपथ योजना के माध्यम से युवा भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए फिजिकल टेस्ट में क्या- क्या होता है।

हाल ही में, भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायु के रूप में IAF में शामिल होने के लिए अग्निपथ योजना के तहत अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु चयन प्रक्रिया में दो स्टेज होते हैं। स्टेज 1 एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी और स्टेज  2 एक भर्ती रैली होगी। दोनों स्टेज  की डिटेल्स नीचे दी गई है।

स्टेज 1 - ऑनलाइन टेस्ट

स्टेज 1 में, देशभर में एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए, भारतीय वायु सेना एडमिट कार्ड जारी करती है और प्रत्येक उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में बताए गए परीक्षा केंद्र पर जाना होता है। बता दें, परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे और इंग्लिश के पेपर को छोड़कर प्रश्न द्विभाषी यानी इंग्लिश और हिंदी भाषा में पूछे जाएंगे।

स्टेज- 2

इसमें फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) आयोजित किए जाएंगे। जो इस प्रकार होंगे।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवार शारीरिक रूप से फिट है या नहीं इसे जानने के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) का आयोजन किया जाता है।  जिसमें निम्नलिखित पैरामीटर शामिल होते हैं।

- 06 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी।

- एक मिनट में 10 सिट-अप्स करने होंगे।

- एक मिनट में 10 पुश-अप्स  करने होंगे।

- एक मिनट में 20 स्क्वैट्स लगाने होंगे।

जानें ऊंचाई, वजन के बारे में

ऊंचाई: न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी होनी चाहिए।

सीना: विस्तार की न्यूनतम सीमा 5 सेमी होनी चाहिए।

वजन: ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए।

सुनने की शक्ति: 6 मीटर की दूरी से प्रत्येक कान से उम्मीदवारों को सुनाई देना चाहिए।

दांत: स्वस्थ मसूड़े, दांतों का अच्छा समूह और कम से कम 14 दंत बिंदु होने चाहिए।

बता दें, फिजिकल फिटनेस टेस्ट को पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को एडाप्टेबिलिटी टेस्ट (ऑब्जेक्टिव टाइप रिटेन टेस्ट)  देना होगा।

फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)

फिजिकल फिटनेस टेस्ट  में सफल होने वाले उम्मीदवार फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए जाएंगे। इसका आयोजन आर्मी सर्विस कॉर्प्स (ASC) में किया जाएगा।

मेडिकल टेस्ट

पीएफटी और पीएमटी में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा वायु सेना मेडिकल टीम द्वारा ASC स्थल पर वायु सेना मेडिकल मानकों और नीति के अनुसार आयोजित की जाएगी।

अयोग्य उम्मीदवारों को विशेषज्ञ समीक्षा के लिए अपील मेडिकल बोर्ड (AMB) के पास भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को रेफरल के 5 दिनों के भीतर AMB को रिपोर्ट करना होगा और नीति के अनुसार 07 दिनों के भीतर AMB की ओर से पूरी की जाने वाली मेडिकल परीक्षा की समीक्षा करनी होगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें