Hindi Newsकरियर न्यूज़Agniveer Recruitment: Second admit card will be issued for physical efficiency test

अग्निवीर भर्ती 2024 : शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जारी होगा दूसरा एडमिट कार्ड

अग्निवीर भर्ती योजना शुरू होने के तीसरे वर्ष 2024 में अग्निवीर जीडी पदों के लिए देशभर में लिखित परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सेना क

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSun, 28 April 2024 11:25 AM
share Share

Agniveer Recruitment 2024 : अग्निवीर बहाली के लिए मुजफ्फरपुर सहित देशभर में एक साथ ऑनलाइन लिखित परीक्षा जारी है। इस बीच सेना भर्ती बोर्ड ने कहा है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दूसरा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर तैयार होगा। इसे अभ्यर्थियों के ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, जिसे लेजर प्रिंटर से प्रिंट कर बहाली स्थल पर लेकर जाना होगा। अभ्यर्थियों को 20 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्र के अलावा नौ विभिन्न कोटि के प्रमाणपत्र भी साथ ले जाने होंगे।

बताते हैं कि शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच की परीक्षा के बाद दो प्रकार के लिस्ट तैयार किये जाएंगे। पहला औपबंधित और दूसरा अंतिम मेरिट लिस्ट होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को ही चयनित माना जाएगा। फिर उनके कागजातों की जांच होगी और ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

ये प्रमाणपत्र हैं जरूरी:
- एडमिट कार्ड
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र
- आवासीय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- धार्मिक प्रमाणपत्र
- स्कूल चरित्र प्रमाणपत्र (एससीसी)
- चरित्र प्रमाणपत्र (पुलिस)
- अविवाहित प्रमाणपत्र
- रिलेशनशिप प्रमाणपत्र
- एनसीसी प्रमाण पत्र
- खेलकूद प्रमाणपत्र


29 को होगी जीडी की ऑनलाइन परीक्षा
अग्निवीर जेनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए अब 29 अप्रैल को ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर 26 से 28 तक परीक्षा नहीं थी। 29 को मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर के ऑनलाइन केंद्र पर परीक्षा होगी। इसमें करीब दो से तीन हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद 30 अप्रैल को वूमन मिलिट्री पुलिस व अग्निवीर टेक्नीकल श्रेणी के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। 

आपको बता देंं कि मौजूदा योजना में अग्निवीर के तहत चयनित होने वाले युवाओं को 4 वर्ष की सेवा के लिए रखा जाएगा। इनमें 25 फीसदी अभ्यर्थियों को 4 साल बाद नियमित कर दिया जाएगा और 75 फीसदी अभ्यर्थियों की सेवा समाप्त कर घर भेज दिया जाएगा। वहीं इस योजना की कठिन बात यह है कि एक बार अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने के बाद अभ्यर्थी अपनी मर्जी से बीच मेें यह नौकरी छोड़ नहीं सकेंंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें