Hindi Newsकरियर न्यूज़Agniveer recruitment rally: Agniveer recruitment rally in Ayodhya from 24 June to 2 July

Agniveer recruitment rally:  अयोध्या में 24 जून से दो जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली

Agniveer recruitment rally:अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून से दो जुलाई तक अयोध्या में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के 13 जिलों की भर्ती रैली अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर होगी। यह रैली मुख्यालय भर

Anuradha Pandey संवाददाता, लखनऊMon, 17 June 2024 06:01 AM
share Share

अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून से दो जुलाई तक अयोध्या में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के 13 जिलों की भर्ती रैली अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर होगी। यह रैली मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है।

भर्ती रैली में पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा जिसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़, जिग जैग बैलेंस, नौ फुट डिच और बीम शामिल होगा। जो अभ्यर्थी पीएफटी पास कर लेंगे वे शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे बढ़ेंगे, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापा जाएगा। फिर पीएमटी पास करने वाले सभी अभ्यर्थी दस्तावेजों की जांच होगी।

भर्ती में शामिल जिले अंबेडकर नगर, अमेठी, महाराजगंज, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर।

भर्ती रैली कार्यक्रम

24 जून - अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और आठवीं पास) की श्रेणी के लिए सभी 13 जिलों की रैली

25 जून - अग्निवीर कार्यालय सहायक व एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए सभी 13 जिलों की रैली।

26 जून - अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली

27 जून - कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।

28 जून - सुल्तानपुर व प्रयागराज के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी की रैली।

29 जून - प्रतापगढ़ व अमेठी के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली।

30 जून - अयोध्या व रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।

01 व 02 जुलाई - मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित दिन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें