Agniveer Bharti : सेना ने जारी किया अभ्यास प्रश्नपत्र, 22 अप्रैल को परीक्षा
सेना अग्निवीर भर्ती की लिखित परक्षा 22 अप्रैल 2024 को होगी। इसके लिए सेना की ओर से अग्निवीर परीक्षा के लिए अभ्यास प्रश्नपत्र जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती 2024 में आवेदन किया है वे से
अग्निवीर बहाली के पहले चरण की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। 22 अप्रैल को इसकी लिखित परीक्षा होगी। मुजफ्फरपुर में तीन, दरभंगा और समस्तीपुर में एक-एक ऑनलाइन केंद्र पर परीक्षा होगी। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आने वाले आठ जिलों के करीब 19 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट ली जाएगी। इससे पहले सेना ने अपनी वेबसाइट पर अग्निवीर बहाली के लिए अभ्यास प्रश्नपत्रों का सेट जारी किया है। यह वीडियो प्रारूप में है। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में प्रारूप को अपलोड किया गया है। इसमें बताया गया है कि ऑनलाइन परीक्षा में दो प्रारुप में प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 50 और 100 की संख्या में प्रश्नपत्र होंगे। प्रश्नों के मान एक बराबर होंगे। यह अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय ही चयन करना है कि वह 50 प्रश्नों वाला सेट बनाएंगे या 100 प्रश्नों वाला। 50 अंकों वाले अभ्यर्थी की तुलना में दोगुना समय 100 प्रश्न वाले को दिया जाएगा।
19 हजार से अधिक ने किया है आवेदन
सेना ने अग्निवीर बहाली को लेकर 13 फरवरी से 22 मार्च के बीच अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के 19 हजार से अधिक आवेदन किये हैं। अग्निवीर बहाली की पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे में शारीरिक और तीसरे चरण में मेडिकल जांच की जाएगी।
परीक्षा से 3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड:
सेना अग्निवीर की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड तीन दिन पहले जारी करेगी। यानी 18 या 19 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा। इसका लिंक मोबाइल और ई-मेल पर आएगा। उसी लिंक से अभ्यर्थी एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को रंगीन एडमिट कार्ड प्रिंट कराना होगा।
इन पदों पर होगा चयन :
आपको बता दें कि सेना अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर मांगे गए थे। इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) के पदों पर योग्य अ। इसके अलावा महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा) के पद भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।