अग्निवीर भर्ती 2022: फर्जी दस्तावेज के साथ 35 अभ्यर्थी गिरफ्तार
अग्निवीर सेना भर्ती में जन्मतिथि बदलने सहित फर्जी दस्तावेजों के साथ अब तक 35 अभ्यर्थी पकड़े गए है। जिन्हें चयन प्रक्रिया के दौरान ही रिजेक्ट कर दिया है। ये अभ्यर्थी अपने नाम, जन्मतिथि सहित कई सारे कागज
अग्निवीर सेना भर्ती में जन्मतिथि बदलने सहित फर्जी दस्तावेजों के साथ अब तक 35 अभ्यर्थी पकड़े गए है। जिन्हें चयन प्रक्रिया के दौरान ही रिजेक्ट कर दिया है। ये अभ्यर्थी अपने नाम, जन्मतिथि सहित कई सारे कागजात में छेड़छाड़ करके भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंच रहे है। ऐसे फर्जी अभ्यर्थी पर को रोकने के लिए आर्मी की तकनीक टीम सारे कागजातों का वेरिफिकेशन करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जाता है। निदेशक आर्मी भर्ती (एआरओ) कर्नल विभूति त्रिपाठी ने बताया कि शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ कागजों की गणन छानबीन की जाती है। जिनका भी कागजात फर्जी पाया जाता है उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है।
तीन जिले से 425 अभ्यर्थी का हुआ चयन
सोमवार को गढ़वाल मैदान में मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल के 425 अभ्यर्थी का चयन हुआ है। नोडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने बताया कि तीनों जिले से 5250 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था। इसमें से 3100 के करीब अभ्यर्थी गढ़वाल मैदान पहुंचे थे। जिनका शारीरिक और कागजात जांच की प्रक्रिया के 425 अभ्यर्थी का चयन किया गया। मंगलवार को अररिया और मुंगेर के 5065 अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगें।
युवाओं की जोश देखकर खुश है अधिकारी
निदेशक आर्मी भर्ती (एआरओ) कर्नल विभूति त्रिपाठी ने बताया कि अग्निवीर रैली में आने वाले युवाओं का जोश देखकर काफी खुशी मिलती है। अभ्यर्थी आर्मी में आने के लिए खुद को तैयार रखे हुए है। देश और आर्मी के प्रति उनका सकारात्मक नजरिया बताता है कि वे देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी को लगी मायूसी
गढ़वाल मैदान में सफल अभ्यर्थी के चेहरे पर जहां खुशी थी। वहीं असफल अभ्यर्थी के चेहरे पर निराशा दिखी। मगर उनका जज्बा कम नहीं था। सोमवार की अहले सुबह कैंप के बाहर असफल अभ्यर्थी एक दूसरे के हौसला को बढ़ाते हुए कहते दिखे कि अगली बार के लिए आज से ही मेहनत शुरू करनी होगी। जानकारी हो कि भागलपुर, पूर्णिया, कोसी प्रमंडल के 12 जिलों के 75हजार युवा अग्निवीर बनने के लिए आवेदन किए है। इसमें अररिया, बांका,बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और बिहार के सुपौल जिले के युवा शामिल है।
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
सेना भर्ती रैली में सिलसिलेवार तरीके से लाना है सर्टिफिकेट
शपथ पत्र, दसवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बारहवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनससी, खेल-कूद प्रमाण पत्र /सैनिक/पूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/मतदाता कार्ड/आयकर कार्ड, अविवाहित प्रमाण पत्र।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।