Hindi Newsकरियर न्यूज़Agniveer Navy Vacancy 2024: Nausena Agniveer Bharti MR Indian Navy recruitment apply joinindiannavy agniveernavy

Indian Navy Agniveer Vacancy 2024: इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर की भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Navy Agniveer Recruitment 2024: अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में एमआर अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार agniveernavy.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 May 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

Navy Agniveer Recruitment 2024: अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में एमआर अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन ( Agniveer MR 02/2024 batch ) जारी कर दिया गया है। नेवी एमआर के पदों के लिए अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।  इच्छुक उम्मीदवार agniveernavy.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर एमआर के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी और 27 मई 2024 तक चलेगी।  इंडियन नेवी में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर एमआर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

अग्निवीर एमआर के लिए योग्यता
योग्यता - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। 
उम्र सीमा - उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो।

चयन प्रक्रिया
सबसे पहले इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) होगा।  आईएनईटी के जरिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट व स्टेज-2 लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। 

फिजिकल टेस्ट
पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 15 पुशअप व 15 बेंट नी सिट-अप्स मारने होंगे। 
महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक, 10 पुशअप व 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।

लंबाई
पुरुष व महिला - 157 सेमी

आवेदन फीस - 550 रुपये एवं 18 फीसदी जीएसटी।

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।

सैलरी कितनी मिलेगी
अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। वेतन के अलावा हार्डशिव अलाउंस व अन्य भत्ते भी मिलेंगे। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। अग्निवीर की सेवा से मुक्त किए जाने की तिथि तक कुल जमा राशि ब्याज समेत 11.71 लाख रुपये होगी। यह राशि सेवा निधि पैकेज के तौर पर मिलेगी। वहीं 25 फीसदी अग्निवीर जो सेना में आगे की सेवा के लिए रखे जाएंगे उन्हें सेना के किसी मौजूदा रैंक या ट्रेड में शामिल किया जाए। सेना में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी को रैंक के हिसाब से वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें