अग्निवीर भर्ती योजना में एक और परिवर्तन संभव, अलग-अलग जिलों में भी कराई जा सकती है रैली
अग्निवीर भर्ती योजना में एक और परिवर्तन हो सकता है। सेना के अफसरों के अनुसार भर्ती रैली अब जिलों में भी कराई जा सकती है। इस बार वाराणसी की भर्ती गोरखपुर के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है।
अग्निवीर भर्ती योजना में एक और परिवर्तन हो सकता है। सेना के अफसरों के अनुसार भर्ती रैली अब जिलों में भी कराई जा सकती है। इस बार वाराणसी की भर्ती गोरखपुर के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। पूर्व में सामान्य रैली में डेढ़ से पौने दो लाख आवेदक जुटते थे। शारीरिक परीक्षा पास करने वाले करीब 30 से 40 हजार अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होती थी। अग्निवीर योजना के तहत भी पूर्व में रैली यह प्रक्रिया अपनाई गई थी। अब नए प्रारूप में पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा होनी है। साल 2023 में हुई लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की रैली और शारीरिक परीक्षा गोरखपुर में कराई जा सकती है। इसके लिए सेना के मुख्यालय स्तर से आदेश जारी होगा।
बलिया, गाजीपुर व अन्य जनपदों में भी
सेना के अफसरों के अनुसार गोरखपुर के बाद रैली बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र समेत अन्य जनपदों में बारी-बारी से कराई जा सकती है। इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा इसके लिए आकर्षित हों।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में करीब 12000 पास
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े 12 जनपदों बनारस, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर जिले जुड़े हैं। सेना भर्ती लिखित परीक्षा में करीब 36 हजार ने आवेदन किया था। इसमें से करीब 12 हजार उत्तीर्ण हुए हैं, जो रैली में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।