Agniveer Admit Card 2022: वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कल से होने वाले एग्जाम के नियम
भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए कल 24 जुलाई से परीक्षा शुरू होने वाली वाली है। आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Air Force Agniveer Admit Card 2022: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए कल 24 जुलाई से परीक्षा शुरू होने वाली वाली है। वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी व डेट की डिटेल पहले ही जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी। वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 7,49,899 आवेदन आए थे। परीक्षार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। यह हिंदी व इंग्लिश दोनों मीडियम में होगा। अभ्यर्थियों का परीक्षा में नीला या काला पेन व ऑरिजनल आधार कार्ड लाना होगा।
इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती में 20 फीसदी महिलाएं होंगी, जानें कितनी लगानी होगी दौड़
परीक्षा पैटर्न
(क) विज्ञान विषयों के लिए- ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें अंग्रेजी, भौतिकी और गणित शामिल होंगे। पेपर 12वीं के सीबीएसई सिलेबस के मुताबिक होगा।
(ख) विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए - ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 12वीं सीबीएसई के अनुसार अंग्रेजी शामिल होगी। रीजनिंग व सामान्य जागरूकता के सवाल होंगे।
(ग) विज्ञान विषय और विज्ञान विषयों के अलावा अन्य- ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 85 मिनट होगी और इसमें शामिल होंगे-
अंग्रेजी, भौतिकी और गणित (10 + 2 सीबीएसई पाठ्यक्रम), रीजनिंग और सामान्य जागरूकता।
आर्मी अग्निवीर भर्ती- जानें आवेदन प्रक्रिया, पद व योग्यता
(घ) ऑनलाइन परीक्षा के लिए मार्किंग
(1) प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक।
(2) प्रयास न किए गए प्रश्न के लिए शून्य (0) अंक।
(3) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं।
फेज-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फेज-2 ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
- ऑनलाइन टेस्ट। (फेज-1 व फेज-2)
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)- 1.6 की दौड़ साढ़े छह मिनट में। 10 पुशअप्स। 10 सिट अप। 20 स्क्वॉट्स।
- मेडिकल टेस्ट।
- अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022
- इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।