Hindi Newsकरियर न्यूज़69000 Shikshak bharti: Hearing in the SC today on the dispute of wrong questions in the recruitment examination of 69 thousand teachers

69000 Shikshak bharti: 69 हजार शिक्षक की भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों के विवाद पर आज SC में सुनवाई

यूपी  69 हजार शिक्षक की भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है। आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने भर्ती रोकने की याचिका...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 June 2020 11:06 AM
share Share

यूपी  69 हजार शिक्षक की भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है। आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने भर्ती रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। 

दरअसल  69 हजार शिक्षक की भर्ती परीक्षा में रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने चार प्रश्नों के उत्तर के खिलाफ याचिका दायर कर दी जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने अंतरिम उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल सभी आपत्तियों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति से राय लेने का आदेश दिया है।

इससे साफ है कि सिर्फ विवादित चार प्रश्न पर ही नहीं बल्कि सभी 142 प्रश्नों पर मिली 20 हजार से अधिक आपत्तियां जांच के लिए भेजी जाएंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 12 जून तक प्रश्नपत्र, अंतरिम उत्तरकुंजी और आपत्तियां यूजीसी के सचिव को भेजी जाएगी। इसके एक हफ्ते में विशेषज्ञ समिति का गठन होगा जो अगले दो सप्ताह में सभी आपत्तियों का निस्तारण करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें