Hindi Newsकरियर न्यूज़68500 teacher recruitment: scan copy fees may be given back to students

68500 शिक्षक भर्ती: स्कैन कॉपी का शुल्क हो सकता है वापस

68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की स्कैन कॉपी के लिए जमा किया गया शुल्क वापस हो सकता है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही फैसला करेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने स्कैन कॉपी देने के लिए...

विशेष संवाददाता लखनऊ Tue, 18 Sep 2018 08:26 AM
share Share

68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की स्कैन कॉपी के लिए जमा किया गया शुल्क वापस हो सकता है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही फैसला करेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने स्कैन कॉपी देने के लिए 2-2 हजार रुपये का शुल्क लिया है।  

विभाग इस पर मंथन कर रहा है कि जिन अभ्यर्थियों की कॉपी में गड़बड़ी पाई जाएगी उनका शुल्क वापस कर दिया जाए। इस भर्ती में कई स्तर पर गड़बड़ी पाई गई है। कॉपियां जांचने से लेकर नंबर चढ़ाने तक में भारी गलतियां हुई हैं। शुरुआती जांच में साफ हो चला है कि बड़े स्तर पर  पास अभ्यर्थियों घटाकर चढ़ाए गए हैं। वहीं कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो फेल थे लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश कर दिये गए थे। 

गड़बड़ियां सामने आने के बाद अपनी कॉपी देखने के लिए अभ्यर्थी 2-2 हजार के बैंक ड्राफ्ट जमा कर रहे हैं। उनकी मांग है कि जब गड़बड़ी परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने की है तो स्कैन कॉपी का शुल्क वे क्यों दें? परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार अब तक 6 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपनी कॉपियों को देखने के लिए शुल्क जमा कर चुके हैं। ये संख्या बढ़ने की उम्मीद है यानी अब तक स्कैन कॉपी के नाम पर करीब सवा करोड़ रुपये पीएनपी के खाते में जा चुके हैं।  
इस भर्ती की लिखित परीक्षा में करीब 1 लाख, 7 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से सिर्फ 40787 के करीब अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति मिली है। वहीं गड़बड़ियां सामने आने के बाद स्कैन कॉपी लेने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें