68,500 शिक्षक भर्ती: स्क्रूटनी में सफल 45 अभ्यर्थियों ने की नियुक्ति की मांग
68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में स्क्रूटनी के बाद सफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय स्थित बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में प्रदर्शन कर नौकरी देने की मांग की। अभ्यर्थी सचिव रूबी सिंह...
68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में स्क्रूटनी के बाद सफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय स्थित बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में प्रदर्शन कर नौकरी देने की मांग की। अभ्यर्थी सचिव रूबी सिंह को प्रत्यावेदन देना चाह रहे थे लेकिन उनकी नामौजूदगी में उप सचिव अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब हमारा परिणाम घोषित हो चुका है तो हमारी नियुक्ति में इतना विलंब क्यों किया जा रहा है।
जबकि 41556 अभ्यर्थियों की पूरी नियुक्ति प्रक्रिया मात्र तीन सप्ताह के अंदर पूरी कर दी गई थी। मांग की कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से स्क्रूटनी में सफल 45 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में परिषद एक सप्ताह में विज्ञप्ति जारी कर अगले सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू कराये। बस्ती के रवीश कुमार मिश्र का कहना है कि उनकी नियुक्ति में किसी भी तरह की कोई रोक नहीं है। इसके बावजूद जान-बूझकर नियुक्ति रोकी गई है। यदि मांग नहीं मानी गई तो न्यायालय की शरण लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।