Hindi Newsकरियर न्यूज़511 Primary Schools to be developed as prerak School in Gautam Budh Nagar

गौतमबुद्ध नगर के 511 प्राइमरी विद्यालय बनाए जाएंगे प्रेरक स्कूल

यूपी में जनपद गौतम बुद्ध नगर के 511 प्राइमरी विद्यालयों को प्रेरक स्कूल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि अभी प्रत्येक ब्लाक के एक-एक विद्यालय को प्रेरक बनाकर उसमें स्मार्ट क्लास शुरू कराई...

Alakha Ram Singh गौरव शर्मा, ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)Mon, 22 Feb 2021 05:01 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में जनपद गौतम बुद्ध नगर के 511 प्राइमरी विद्यालयों को प्रेरक स्कूल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि अभी प्रत्येक ब्लाक के एक-एक विद्यालय को प्रेरक बनाकर उसमें स्मार्ट क्लास शुरू कराई जाएंगी। खास बात यह है कि 6 महीने के भीतर भीतर जनपद के सभी स्कूलों को प्रेरक बनाकर उसमें पढ़ने वाले हजारों छात्र छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम की भांति शिक्षा ग्रहण कराने का काम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रेरक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के सभी संसाधन मौजूद रहेंगे। जिनमें स्मार्ट क्लास से लेकर अत्याधुनिक इन्फ्राट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा। 

जनपद गौतम बुद्ध नगर में 4 ब्लॉक हैं। जिनमें 511 प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में 80 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शासन के आदेश पर जिले के सभी ब्लॉकों में एक-एक प्रेरक स्कूल बनाया जाएगा। स्कूलों को चिन्हित करने का काम बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है। प्रेरक स्कूलों में पब्लिक स्कूलों की भांति छात्रों को सब सुख सुविधाएं मिलेंगी। स्कूलों में साफ-सफाई से लेकर स्मार्ट क्लास तक चलाई जाएंगी। बच्चों की पर्याप्त संख्या से लेकर मानक के अनुरूप शिक्षक भी तैनात किए जाएंगे। 

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खेलकूद एक्टिविटी से लेकर इन्फ्राट्रक्चर, शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छ शौचालय, मल्टीपल हैंड वॉश, रंगाई पुताई, विज्ञान लैब, लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था भी प्रेरक स्कूलों में कराई जाएगी। खास बात यह है कि प्राइमरी विद्यालय के छात्र छात्राओं को ‌ अंग्रेजी, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान आदि विषयों में एक्सपर्ट किया जाएगा। 

ब्लॉक के अच्छे विद्यालयों को किया जाएगा चयनित
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक के अच्छे प्राइमरी विद्यालय को प्रेरक विद्यालय के रूप में चयनित किया जाएगा। जल्दी स्कूलों का चयन किया जाएगा। बच्चों की शिक्षा को लेकर विद्यालय में हर तरह के संसाधन होंगे। प्रेरक विद्यालय बनने के लिए स्कूल निजी विद्यालयों को टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी प्रेरक कार्यालय बनेंगे
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भी प्रेरक कार्यालय बनाने का काम किया जाएगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने कार्यालय को लेकर इस समय काम कर रहे हैं।

14 बिंदुओं पर पर की जाएगी छात्रों की दक्षता
कक्षा 1 से 3 तक छात्रों की दक्षता की पहचान 14 बिंदुओं पर की जाएगी। जबकि कक्षा 4 व 5 की छात्रों की दक्षता की पहचान 16 बिंदुओं पर होगी। इन बिंदुओं के हिसाब से शिक्षकों को छात्रों को तैयार करना होगा। प्रेरक विद्यालय घोषित होने के बाद तीसरी संस्था बच्चों की दक्षता की जांच करेगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के डीसी प्रशिक्षण सूर्य प्रताप ने बताया कि शासन के आदेश पर फिलहाल 11 विद्यालय को प्रेरक स्कूल बनाया जाएगा। 6 महीने के भीतर जनपद गौतम बुध नगर के सभी 511 विद्यालय प्रेरक बनाकर उनमें स्मार्ट क्लास चलाई जाएगी। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें