Hindi Newsकरियर न्यूज़20 thousand BEd graduate teachers are waiting for bridge course

बीएड स्नातक 20 हजार शिक्षकों को ब्रिज कोर्स का इंतजार

बिहार के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 20 हजार से ज्यादा बीएड शिक्षकों को ब्रिज कोर्स का इंतजार है। बीएड वाले अभ्यर्थी महीनों से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी ब्रिज कोर्स नहीं

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 8 Oct 2023 09:13 AM
share Share
Follow Us on

प्राथमिक स्कूल में कार्यरत 20 हजार शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करने का इंतजार है। ये शिक्षक बीएड स्नातक हैं और इन्हें पहली से पांचवीं तक के स्कूली बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य है। इन शिक्षकों के नियोजन का 10 महीने से अधिक होने के बाद भी अब तक शिक्षा विभाग ने ब्रिज कोर्स नहीं करवाया है। बता दें कि राज्यभर में 20 हजार बीएड धारी अभ्यर्थियों का शिक्षक नियोजन प्रारंभिक कक्षा (एक से पांचवीं तक) के लिए वर्ष 2022 के दिसंबर में किया गया था। इसके साथ प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने इन शिक्षकों को छह महीने का ब्रिज कोर्स अगले दो साल में करवाने की बात कही थी। इसके बाद सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को अपने जिले से ऐसे शिक्षकों का सही संख्या उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया था। लेकिन अब तक इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कोई तैयारी नहीं की है। इससे ऐसे बीएड वाले अभ्यर्थी काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

बीएडधारी नहीं पढ़ा सकते हैं पहली से पांचवीं कक्षा में
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के अनुसार प्रारंभिक कक्षा यानी एक से पांचवीं तक में बीएडधारी शिक्षक नहीं बनेंगे। अगर इन्हें शिक्षक बनाया भी जाता है तो इन शिक्षकों को दो वर्ष के अंदर छह माह का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य है। अब इन शिक्षकों को डर है कि अगर जल्द ब्रिज कोर्स नहीं करवाया गया तो उनके योगदान का क्या होगा।

विभाग के लगा रहे चक्कर:
इधर शिक्षक लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि अगर हमें जल्द ब्रिज कोर्स नहीं करवाया जाएगा तो शिक्षकों को बहुत ही नुकसान होगा। एनसीटीई के आदेशानुसार बीएडधारी स्नातक एक से पांचवीं तक के कक्षा में नहीं पढ़ा सकते हैं। प्राथमिक निदेशक के कहने के बाद भी अभी तक ब्रिज कोर्स नहीं करवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें