Hindi Newsकरियर न्यूज़1369 posts of constable and SI will be created in Rajasthan Police new police stations and outposts will be built CM Ashok Gehlot

राजस्‍थान पुलिस में कांस्टेबल और एसआई के 1369 पद सृजित होंगे, नए थाने और चौकियां बनेंगी- CM अशोक गहलोत

राजस्‍थान सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए थाने एवं चौकियां खोलेगी तथा इस सिलसिले में 1309 नए पद सृजित किए जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य सरकार कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत

Alakha Ram Singh भाषा, जयपुरSat, 8 April 2023 05:05 PM
share Share
Follow Us on

राजस्‍थान सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए थाने एवं चौकियां खोलेगी तथा इस सिलसिले में 1309 नए पद सृजित किए जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य सरकार कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने अहम निर्णय ले रही है तथा इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए पुलिस कार्यालयों, थानों एवं चौकियों को खोलने की मंजूरी दी है। उन्होंने इन कार्यालयों के लिए 1369 पदों के सृजन और अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए लगभग 201 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है। एक बयान के अनुसार इसके तहत वैर (भरतपुर), परबतसर (नागौर), खैरवाड़ा (उदयपुर), एडीएफ (धौलपुर) एवं लालसोट (दौसा) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे। इन कार्यालयों हेतु प्रति कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 3-3 पद कुल 30 पद सृजित होंगे। इसी प्रकार अरनोद (प्रतापगढ़), तालेड़ा (बूंदी), पहाड़ी (भरतपुर), गंगाशहर (बीकानेर), रामसर (बाड़मेर), बौंली (सवाईमाधोपुर), खण्डेला (सीकर), अजीतगढ़ (सीकर), सिवाना (बाडमेर) एवं आहोर (जालौर) में उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे। इनके लिए उप पुलिस अधीक्षक, हैड कांस्टेबल एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 4-4 पद कुल 63 पद सृजित होंगे। वैशाली नगर (अलवर), मुक्ता प्रसाद नगर (बीकानेर), श्रीनाथ जी (राजसमंद), गोकुलपुरा (सीकर) एवं सदर पुलिस थाना बयाना (भरतपुर) में नवीन शहरी पुलिस थाने खुलेंगे जबकि बासदयाल (अलवर), हदां (बीकानेर), राहुवास (दौसा), तनोट (जैसलमेर) एवं गोठड़ा (झुंझुनूं) में नवीन ग्रामीण थाने खुलेंगे। प्रस्‍ताव के तहत तीन महिला थाने खुलेंगे जबकि 10 पुलिस चौकियों को थानों में उन्नत किया गया है। साथ ही 38 नई पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें