Hindi Newsकरियर न्यूज़10459 Inspector Sergeant- Constable will get appointment letters in the hands of Chief Minister Nitish Kumar

मुख्यमंत्री के हाथों 10459 दारोगा, सार्जेंट-सिपाही को मिलेंगे नियुक्ति-पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दस हजार से अधिक नव चयनित दारोगा, सार्जेंट और सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र बांटे जाएंगे। पटना के गांधी मैदान में इसके लिए 16 नवम्बर को कार्यक्रम का आयोजन होगा। पुलिस मुख्या

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 1 Nov 2022 08:44 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दस हजार से अधिक नव चयनित दारोगा, सार्जेंट और सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र बांटे जाएंगे। पटना के गांधी मैदान में इसके लिए 16 नवम्बर को कार्यक्रम का आयोजन होगा। पुलिस मुख्यालय ने नियुक्ति-पत्र वितरण के इस प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है।

2213 दारोगा व 8246 सिपाहियों का हुआ चयन
बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सिपाही के पद पर हाल में ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। दारोगा और सार्जेंट के 2213 और सिपाही के पद पर 8246 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। नियुक्ति से पूर्व अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के साथ उनका मेडिकल जांच किया जाना था। रेंज और जिलावार यह काम पूरा हो चुका है।

रेंज आईजी व एसएसपी को तैयारी का जिम्मा
डीजीपी एसके सिंघल और एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर अफसरों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम की तैयारी का जिम्मा पटना के रेंज आईजी राकेश राठी और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें