SSC GD Constable Result : ssc.gov.in पर जारी होगा जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, जानें PST और दौड़ के नियम
- SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी होगा। एसएससी की ओर से फरवरी माह में आयोजित की गई जीडी कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में बैठे लाखों अभ्यर्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है।

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी होगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से फरवरी माह में आयोजित की गई जीडी कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में बैठे लाखों अभ्यर्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। लिखित परीक्षा (सीबीटी) में प्रदर्शन के आधार पर जिन परीक्षार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगी। भर्ती परीक्षा की आंसर-की 4 मार्च को जारी कर दी गई थी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए 9 मार्च 2025 तक का समय दिया गया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4,5,6,7,10,11, 12,13,17,18, 19,20,21 और 25 फरवरी को आयोजित हुई थी।
जीडी भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पद भरे जाएंगे। जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 में 5269500 युवाओं ने आवेदन किया है जबकि वैकेंसी 39481 ही है। यानी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 133 दावेदार हैं।
किस सुरक्षा बल में कितनी वैकेंसी
फोर्स पुरुष महिला योग
बीएसएफ 13306 2348 15654
सीआईएसएफ 6430 715 7145
सीआरपीएफ 11299 242 11541
एसएसबी 819 000 819
आईटीबीपी 2564 453 3017
असम राइफल्स 1148 100 1248
एसएसएफ 35 000 35
एनसीबी 11 11 22
योग 35612 3869 39481
जीडी भर्ती में चयन कैसे होगा
सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।
शारीरिक योग्यता संबंधी नियम ( पीएसटी)
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार - 157 सेमी.
सीना- पुरुष उम्मीदवार - 80 सेमी. (फुलाकर - 85 सेमी)
शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET - Physical Test)
पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।