Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI Youth For India Fellowship 2025 Applications begins Apply now at change.youthforindia.org

SBI YFI Fellowship: एसबीआई से फेलोशिप पाने का गोल्डन चांस, अभी करें अप्लाई

  • SBI YFI Fellowship 2025: एसबीआई ने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवदेन करने के लिए कैंडिडेट को youthforindia.org पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
SBI YFI Fellowship: एसबीआई से फेलोशिप पाने का गोल्डन चांस, अभी करें अप्लाई

SBI Youth For India Fellowship 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भारतीय, प्रवासी भारतीय (OCI), नेपाल और भूटान के नागरिकों और अपने कर्मचारियों को एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप कार्यक्रम के 13वें बैच के लिए आमंत्रित किया है। 13 महीने के इस प्रोग्राम का उद्देश्य नए ग्रेजुएट और युवा प्रोफेशनल को पूरे भारत में ग्रामीण समुदायों और 13 सम्मानित गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने का अवसर प्रदान करना है, जिससे सार्थक सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट youthforindia.org पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है।

ये भी पढ़ें:एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, Direct Link
ये भी पढ़ें:सेंट्रल बैंक में क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पद पर निकली सरकारी नौकरी,अभी करें अप्लाई

एसबीआई फेलोशिप के लिए कैसे करें अप्लाई-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.youthforindia.org/ पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए SBI Youth For India Fellowship 2025-26 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको Registration करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।

4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

SBI Youth For India Fellowship 2025-26 Apply Online Link

एसबीआई फाउंडेशन द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, जल, प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, स्व-शासन, सामाजिक उद्यमिता, पारंपरिक शिल्प और वैकल्पिक ऊर्जा सहित 12 विषयगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। कैंडिडेट अपनी इच्छा अनुसार 12 थीम एरिया में से किसी पर भी काम कर सकते हैं।

पिछले 12 वर्षों में 640 फेलो ने इन प्रमुख क्षेत्रों में सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस कार्यक्रम ने पूरे भारत के 20 राज्यों में फैले 250 से अधिक गांवों में विभिन्न जमीनी हस्तक्षेपों और सामुदायिक भागीदारी पहल के माध्यम से 1,50,000 से अधिक लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें