SBI SCO 2025: एसबीआई में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
- State Bank of India Recruitment, SBI : ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के150 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडीडेट्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए फटाफट ऑनलाइन अप्लाई करें।
SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर वैकेंसी जारी की गयी है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद के लिए बैंक की कुछ शाखाओं में भर्तियां की जाएंगी। योग्य कैंडीडेट्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें: ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 23 जनवरी, 2025 तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 150 रिक्तियों को भरा जाएगा।
आयु सीमा: इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 23 साल से कम और 32 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए (31 दिसंबर 2024 तक)। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है।
शैक्षिक योग्यता: इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही आईआईबीएफ द्वारा फॉरेक्स में प्रमाण-पत्र भी होना चाहिए। डीटेल में जानने के लिए नीचे दिया नोटिफिकेशन पढ़ें-
आवेदन शुल्क: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर) के पद के लिए अप्लाई करने के लिए 750 रुपये के शुल्क का भुगतान सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी को करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क मान्य नहीं है।
कैसे करें अप्लाई?
आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
इसके बाद ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर) भर्ती 2025 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in को विजिट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।