CASB IAF Agniveervayu recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 7 जनवरी से करें आवेदन
- अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 7 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु सीमा के अविवाहित युवक-युवती एप्लाई करने के योग्य होंगे।
CASB IAF Agniveervayu recruitment 2025: अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए युवक-युवतियां 7 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात को सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 27 जनवरी की रात 11 बजे तक चलेगी। युवा भारतीय वायु सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वायु सेना ने आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष तक रखी है। 12वीं पास युवक-युवती जिन्हें गणित, भौतिकी व अंग्रेजी में कुल औसत अंक 50 फीसदी और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक होगा। वे इसके लिए योग्य होंगे। इसको लेकर वायु सेना ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। यह वायु सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
अग्निवीर वायु के लिए मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर व अन्य जिलों में 22 मार्च 2025 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा की तारीख से 24-72 घंटे पहले अभ्यर्थी को ई-मेल पर भारतीय वायु सेना एडमिट कार्ड भेजेगा। इसपर केंद्र और परीक्षा का समय अंकित होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। एक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। विज्ञान विषय यानी गणित, भौतिकी के साथ अंग्रेजी की परीक्षा 60 मिनट की होगी। जबकि, विज्ञान से अलग विषय जैसे रिजनिंग आदि की 45 मिनट की होगी।
पुरुषों को सात मिनट में तय करनी होगी 1.6 किमी की दौड़ :
यह परीक्षा दो चरणों में होगी। कंप्यूटर वेस्ड लिखित परीक्षा के बाद दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता व मेडिकल की जांच होगी। इसके लिए भी भारतीय वायु सेना लिखित परीक्षा में चयनित युवक-युवतियों को अलग से एडमिट कार्ड जारी करेगी। शारीरिक दक्षता में पुरुष अभ्यर्थी को 1.6 किमी की दौड़ सात मिनट के अंदर पूरी करनी होगी। वहीं, महिला अभ्यर्थी को आठ मिनट के अंदर 1.6 किमी की दूरी तय करनी होगी।
परीक्षा के लिए देना होगा शुल्क :
ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन के वक्त अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 550 रुपये जीएसटी अतिरिक्त के साथ भुगतान करना होगा। भुगतान गेट वे डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से होगा। अगर कोई अभ्यर्थी एक आवेदन फॉर्म के साथ एक से अधिक बार भुगतान किसी कारणवश कर देगा तो अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क से अतिरिक्त राशि स्वत: वापस हो जाएगी। एक अभ्यर्थी से एक ही बार भुगतान लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।