Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI collateral free study loan: what is sbi guarantee free education loan eligibility documents tax benefits

SBI : एसबीआई बिना गारंटी दे रहा 50 लाख का एजुकेशन लोन, जानें योग्यता शर्तें और जरूरी नियम

  • एसबीआई विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 50 लाख तक का एजुकेशन लोन करा रहा है, वो भी बिना किसी गारंटी के। एसबीआई ग्लोबल एड-वैंटेज में 10,000 की प्रोसेसिंग फीस और 7.5 लाख से 50 लाख रुपये तक के ऋण पर 10.15 फीसदी की ब्याज दर शामिल है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने छात्रों का विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा करने के लिए एक शानदार पहल की है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ग्लोबल एड वैंटेज योजना के जरिए 50 लाख रुपये तक का गारंटी फ्री एजुकेशन लोन दे रहा है। जो स्टूडेंट्स विदेश में रेगुलर कोर्स करने की योजना बना रहे हैं, वे इस लोन का लाभ उठा सकते हैं। लोन उसी विद्यार्थी को मिलेगा जो एसबीआई द्वारा जारी विदेशी संस्थानों की लिस्ट में से किसी से फुल टाइम कोर्स करने जा रहा हो। एड वैंटेज योजना के जरिए छात्र 3 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई ग्लोबल एड-वैंटेज क्या है

एसबीआई ग्लोबल एड-वैंटेज एक एजुकेशन लोन है जो उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो विदेशी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फुल टाइम कोर्स करना चाहते हैं। इस योजना के तहत छात्र बिना किसी जमानत के 50 लाख तक का ऋण हासिल कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य विदेश में अध्ययन करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए वित्तीय बोझ को कम करना है।

खास बातें

1. बिना किसी जमानत या गारंटी के लोन

छात्र बिना कोई सिक्योरिटी रखवाए या जमानत के 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह केवल चुनिंदा संस्थानों पर लागू है। इन संस्थानों की सूची इस प्रकार है।

कोलैटरल-फ्री या गारंटी फ्री लोन का क्या मतलब है?

गारंटी फ्री लोन में लोने लेने वाले को सिक्योरिटी के तौर पर कोई संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती। ऐसे मामलों में लोन की पात्रता निर्धारित करने के लिए आवेदक की वित्तीय स्थिति के आधार पर लोन को अस्थायी रूप से मंजूर किया जाता है। इस प्रकार का लोन खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जिनके पास लोन के लिए गिरवी रखने के लिए जरूरी संपत्ति नहीं होती।

2. लोन चुकाने की अवधि

लोन चुकाने की अवधि 15 वर्ष तक है। जिससे छात्रों को आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) के जरिए लोन चुकाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

3. समय से पहले कर्ज का भुगतान

छात्र को फॉर्म I-20 या वीजा मिलने से पहले ही लोन मंजूर किया जा सकता है।

4. कर लाभ

छात्र आयकर अधिनियम की धारा 80(ई) के तहत इनकम टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं। यह एजुकेशन लोन पर दिए गए ब्याज पर कटौती की इजाजत देता है।

5. लोन कई तरह के कोर्सेज पर मिलता है - स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री। डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स। किसी भी विषय में डॉक्टरेट कार्यक्रम।

ये भी पढ़ें:विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्र टेंशन में, एजुकेशन लोन पर लेना पड़ रहा टॉपअप

6. क्या क्या खर्च कवर होते हैं

एसबीआई के एजुकेशन लोन में निम्नलिखित प्रमुख खर्च शामिल हैं:

- ट्यूशन और होस्टल फीस

- परीक्षा, पुस्तकालय और प्रयोगशाला शुल्क

- विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा का खर्च

- कोर्स के लिए जरूरी पुस्तकों, उपकरणों, वर्दी और कंप्यूटर का खर्च।

- स्टडी टूर, प्रोजेक्ट कार्य और थीसिस पर आया खर्च (कुल ट्यूशन फीस का 20 फीसदी तक)

- कॉशन डिपॉजिट, बिल्डिंग फंड डिपॉजिट या रिफंडेबल डिपॉजिट (ट्यूशन फीस का 10 फीसदी तक)

7. प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर

प्रति आवेदन 10,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। कोर्स अवधि और रीपेमेंट हॉलीडे (मोरेटॉरियम) अवधि के दौरान साधारण ब्याज लगाया जाता है।

- 7.5 लाख से 50 लाख रुपये के बीच के ऋण के लिए ब्याज दर 10.15 फीसदी है।

8. इन देशों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा लोन

संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जापान , हांगकांग, न्यूजीलैंड और यूरोपीय देशों जैसे ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को बैंक लोन देता है।

9. बैंक में देने होंगे ये जरूरी दस्तावेज

बायोडाटा/सीवी

आइडेंटिंट सर्टिफिकेट

एड्रेस प्रूफ

एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स

इनकम सर्टिफिकेट

बैंक डिटेल्स

फोटो

पैन कार्ड

वीजा डॉक्यूमेंटेशन

स्टैंडर्ड टेस्ट स्कोर

अंग्रेजी दक्षता परीक्षा स्कोर

एसओपी

10. मार्जिन अमाउंट: स्कॉलरशिप को मार्जिन में शामिल किया जाएगा, जो कुल लोन का प्रतिशत है जिसे छात्र को अपने खुद के पैसे से चुकाना होगा।

एथेना एजुकेशन के सह-संस्थापक राहुल सुब्रमण्यम ने मध्यम आय वाले परिवारों के लिए विदेश में शिक्षा पाने के कार्य को आसान बनाने के लिए एसबीआई के प्रयासों की तारीफ की है। ग्लोबल एड-वैंटेज लोन एमआईटी, स्टैनफोर्ड, हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ-साथ अमेरिका, यूके, कनाडा और यूरोप के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस लोन में संपत्ति या अन्य एसेट जमा नहीं कराने पड़ते, इस खासियत ने उन छात्रों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं जिन्हें पहले विदेश में शिक्षा दूर की कौड़ी लगता था। सुब्रमण्यम ने कहा कि ट्यूशन, रहने, यात्रा और अन्य संबंधित लागतों सहित खर्चों के व्यापक कवरेज के साथ कोर्स छात्रों के लिए एक सहज यात्रा सुनिश्चित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें