Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI Clerk recruitment 2024 for 13735 posts apply now at sbi.co.in know vacancy full details

SBI Clerk Recruitment: 13735 पदों पर एसबीआई क्लर्क भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि कल, जल्दी कर लें अप्लाई

  • SBI Clerk Recruitment : उम्मीदवार https://bank.sbiweb/careers/current-openings या https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाकर एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on

SBI Clerk Recruitment: एसबीआई में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे, युवाओं के पास बैंक में क्लर्क पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एसबीआई में 13735 पदों पर क्लर्क भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 है, इसलिए अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings या https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

SBI Clerk Vacancy: एसबीआई क्लर्क भर्ती की जानकारी-

1. जनरल कैटेगरी- 5870 पद

2. ईडब्ल्यूएस- 1361 पद

3. ओबीसी- 3001 पद

4. अनुसूचित जाति- 2118 पद

5. अनुसूचित जनजाति- 1385 पद

योग्यता-

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।

ये भी पढ़ें:न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली 286 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
ये भी पढ़ें:रेलवे से लेकर बैंक में 20 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी

आयु सीमा-

20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतन - 17,900 रुपये - 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये।

आवेदन फीस-

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 750 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग - कोई फीस नहीं

एसबीआई क्लर्क भर्ती से महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 17 दिसंबर 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 7 जनवरी 2025

प्रीलिम्स एग्जाम डेट - फरवरी 2025

मेन एग्जाम - मार्च- अप्रैल 2025

SBI Clerk Recruitment 2024 Notification Direct Link

Apply Direct Link

चयन प्रक्रिया -

सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। आवेदन भरने के समय जिस स्थानीय भाषा का चयन किया होगा, उसी की लोकल लेंग्वेज टेस्ट होगा।

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न-

यह परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। इंग्लिश सेक्शन के लिए 30 अंक और न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, 35 अंक होंगे। पूरी परीक्षा के लिए एक घंटा और एक सेक्शन के सवाल करीब 20 मिनट में अभ्यार्थी को हल करने होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट के 10 दिन पहले जारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें