NPCIL Vacancy: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली 286 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
NPCIL Apprentice Vacancy: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है।

Latest Sarkari Naukri 2025: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले NATS पोर्टल nats.education.gov.in या फिर आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए apprenticeshipindia.org पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 284 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 76 पद
2. डिप्लोमा अप्रेंटिस- 32 पद
3. ट्रेड अप्रेंटिस (ITI पास)- 176 पद
योग्यता-
1. आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
2. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीई/बी.टेक/बी.आर्क की डिग्री होनी चाहिए और नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीए/बीबीए/बी.कॉम/बीएससी/बीसीए की डिग्री होनी जरूरी है।
3. डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
NPCIL अप्रेंटिस पद भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन
स्टाईपेंड-
1. आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए एक साल के आईटीआई डिप्लोमा उम्मीदवारों को 7,700 रुपये हर महीने मिलेंगे। वहीं, दो साल के आईटीआई डिप्लोमा उम्मीदवारों को 8,050 रुपये मिलेंगे।
2. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 9 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
1. NATS/NAPS के तहत अप्रेंटसशिप रजिस्ट्रेशन/ईनरोलमेंट नंबर और पोर्टल में 100 प्रतिशत पूरी/अपडेटेड प्रोफाईल।
2. एजुकेशनल सर्टिफिकेट और स्कोरकार्ड की स्कैन की गईं कॉपी।
3. उम्र प्रमाणपत्र
4. एससी, एसटी और ओबीसी-NCL लेटेस्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
5. हाल ही में रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ और सिग्नेचर।