RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आगे आने वाली परीक्षाओं के दिशानिर्देशों में कुछ नए निर्देश जोड़े गए हैं व कुछ में संशोधन किया गया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आगे आने वाली परीक्षाओं के दिशानिर्देशों में कुछ नए निर्देश जोड़े गए हैं व कुछ में संशोधन किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा आयोजन, ऑनलाइन आवेदन में ये बदलाव किए जा रहे हैं जो इस सूचना के प्रकाशन के बाद आयोजित होने वाली बोर्ड की समस्त भर्ती परीक्षाओं पर पर लागू होंगे।
1. एडिटिंग - बोर्ड द्वारा जिन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे उनमें एडिटंग की सुविधा दो बार यथा ऑनलाइन आवेदन भरे जाने के दौरान एवं परीक्षा से लगभग 1 माह पूर्व 7 दिनके लिए दी जाएगी। इस एडिटंग के समय वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर में दर्ज सूचनाएं नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
2. अभ्यर्थियों द्वारा एडिटिंग की निर्धारित अवधि में जो भी संशोधन किया जाएगा उसका पूरा विवरण बोर्ड के पास फॉर्म के साथ उपलब्ध रहेगा। संदेह होने पर आवश्यक जांच की जाकर अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता किसी भी स्तर पर निरस्त की जा सकेगी।
3. फॉर्म वापस लेना - ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसी भी कारण से यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन वापस लेना चाहता हो तो, उसे परीक्षा से लगभग एक माह पहले 3 दिन की अवधि के लिये अवसर दिया जाएगा।
4. आवेदन के समय शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के दस्तावेज अपलोड किए जाने जरूरी है। यदि आवेदक द्वारा जरूरी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की जा चुकी है तो अंतिम वर्ष की अंकतालिका या डिग्री या डिप्लोमा के प्रमाण पत्र को अपलोड किया जाना आवश्यक है। यदि अभ्यर्थी अंतिम वर्ष में प्रविष्ट हो रहा है तो पिछले वर्ष की अंकतालिका अपलोड की जानी है। यदि संबंधित पाठयक्रम में दाखिला ले लिया है तो दाखिला फीस की रसीद एवं यदि अभी दाखिला भी नहीं लिया है तो इस आशय का नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र अपलोड किया जाना जरूरी है कि वह परीक्षा तिथि से पूर्व अर्हता हासिल कर लेगा। अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों में यदि कोई प्रविष्टी अस्पष्ट अथवा पढने योग्य नहीं पायी गई तो अभ्यर्थी की पात्रता निरस्त की जा सकेगी एवं अभ्यर्थी को साक्ष्य छुपाने का दोषी माना जा सकता है।
5. अभ्यर्थी द्वारा भरे गये आवेदन एवं प्रवेश पत्र में डिटेल्स की सूचना आवेदन में दिए गए ईमेल व व्हाट्सऐप नंबर पर भेजी जायेगी।
6. बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजन के पश्चात आवेदन में किसी भी संशोधन की अनुमति नहीं दी जायेगी। आगामी परीक्षाओं में प्रत्येक अभ्यर्थी को आवेदन को आधार कार्ड से से लिंक करना अनिवार्य होगा। यदि आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाना है तो पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर ही आवेदन करें। यहां पढ़ें पूरा नोटिस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।