Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB CET: Rajasthan CET exam starts today scoring 40 perecent marks will give you entry in 12 recruitment vacancy

RSMSSB CET : राजस्थान सीईटी परीक्षा आज से, 40 फीसदी अंक लाने पर मिलेगी 12 भर्तियों में एंट्री

  • RSMSSB CET Exam : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा आज 22 दिसंबर से राज्य के कुल 981 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा तीन दिन 22, 23, 24 अक्टूबर को होगी। 18 लाख से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 08:31 AM
share Share

RSMSSB CET Exam : 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा आज 22 दिसंबर से राज्य के कुल 981 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा तीन दिन 22, 23, 24 अक्टूबर को होगी। तीनों दिन दो - दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। यानी कुल छह चरणों में परीक्षा होगी। कुल 1863156 अभ्यर्थियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। राज्य के 50 जिलों में से 28 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन होगा। सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक होगी। सुबह 8 बजे तक ही एंट्री मिलेगी जबकि दोपहर में 2 बजे तक एंट्री मिलेगी। यह पात्रता परीक्षा अलग-अलग विभागों की कुल 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए हो रही है। जो इस सीईटी में 40 फीसदी अंक ले आएगा वो इन पदों की भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकेगा। सीईटी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में 5 दिन फ्री में सफर कर सकेंगे।

सीईटी के जरिए ये भर्तियों होगी

1. राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा - वनपाल

2. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा - छात्रावास अधीक्षक

3. राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II

4. राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक

5. आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड - II

6. राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) - जमादार ग्रेड - II

7. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा - कांस्टेबल

8. राजस्थान पंचायती राज - कनिष्ठ सहायक

9. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) - कनिष्ठ सहायक

10. राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा - कनिष्ठ सहायक

11. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) - लिपिक ग्रेड - II

12. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा - कनिष्ठ सहायक

2 घंटे पहले आएं, गेट 1 घंटा पहले बंद होंगे

आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना है। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।

ई एडमिट कार्ड के अलावा ये भी लेकरआएं

- उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान सीईटी कल से, क्या है ड्रेस कोड, कब बंद होंगे गेट, जानें 10 अहम नियम

आधार कार्ड जरूर लाएं

परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड जरूर लाएं। इससे पहचान की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है।

विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा।

क्या है ड्रेस कोड

अब परीक्षार्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर भी परीक्षा दे सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साफ किया है कि अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी लेकिन शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर मेटालिक वस्तुओं या ब्रोच पर ही बैन होगा। मेटल वाले शर्ट के बटनों की अनुमति नहीं होगी। ग्रेजुएशन लेवल के सीईटी में बहुत से अभ्यर्थियों के शर्ट की बाजुएं काटी गई थीं।

पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी बाजू वाली शर्ट या टी शर्ट एवं पैन्ट पहनकर आएं। पुरुष अभ्यर्थी हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे।

- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आएंगी। बालों में साधारण रबर बैंड ही लगाएंगी।

- लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी तरह की जूलरी या चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगे।

ये भी पढ़ें:CET : 6 अंकों का रोल नंबर OMR शीट के 7 गोलों में कैसे भरें, RSMSSB ने बताया

ये चीजें भी बैन

- घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं।

जींस की मनाही

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा जींस में मेटल बटन होने की वजह से इसकी मनाही है। एक अभ्यर्थी के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, 'कोई भी वस्त्र जिसमें मेटल लगा हुआ हो या ज्यादा संभावना हो उसे पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उसमें (जींस) मेटल के टिच बटन होंगे, जिप मेटल की होगी। इसी लॉजिक की वजह से जींस को बाहर रखा हुआ है। मुझे तो यही लॉजिक समझ आती है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें