Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Vacancy 2024: Railway Ministerial and Isolated Categories Recruitment notification Vacancies rrbapply

RRB Vacancy : रेलवे मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आयु में 3 साल की छूट

  • RRB Vacancy 2024: रेलवे मिनिस्टीरियल व आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के तहत टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसीक्यूटर, प्राइमरी रेलवे टीचर, लैब असिस्टेंट, म्यूजिक टीचर समेत 1036 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

RRB Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीयल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसीक्यूटर, प्राइमरी रेलवे टीचर, लैब असिस्टेंट, म्यूजिक टीचर समेत 1036 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इस भर्ती (विज्ञापन संख्या 07/2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2025 से शरू होंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 तय की गई है। अभ्यर्थी जल्द ही अपने अपने आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकेंगे।

आयु सीमा में 3 साल छूट

रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोरोना महामरी के चलते सभी पदों की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है। आरआरबी ने कहा है कि एक बार के लिए यह छूट दी गई है। उपरोक्त अधिकतम आयु सीमा तीन साल की छूट लगाकर दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।

किन किन पदों पर निकली हैं वैकेंसी

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक) - 187

साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग)- 3

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) - 338

चीफ लॉ असिस्टेंट - 54

पब्लिक प्रोसीक्यूटर - 20

पीटीआई (इंग्लिश मीडियम)- 18

साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग- 2

जूनियर अनुवादक हिंदी - 130

सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर - 03

स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर - 59

लाइब्रेरियन- 10

म्यूजिक शिक्षिका महिला - 03

प्राइमरी रेलवे शिक्षक - 188

सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल - 02

लैब असिस्टेंट / स्कूल - 07

लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल ) - 12

ये भी पढ़ें:बिना परीक्षा के फर्जी भर्ती मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन सस्पेंड

शिक्षकों के पद के लिए बीएड व डीएलएड डिग्री डिप्लोमा धारियों को आवेदन का अच्छा मौका मिलेगा। एनसीटीई नियमों के मुताबिक पात्रता नियम तय होंगे।

इससे पहले रेलवे इस वर्ष असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन, जेई, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लेवल, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाल चुका है। देश के लाखों अभ्यर्थियों को अब ग्रुप डी भर्ती का इंतजार है। लाखों युवा इसमें आवेदन करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें