RRB NTPC Vacancy : 12वीं पास के लिए रेलवे एनटीपीसी के 3445 पदों पर भर्ती, आवेदन Link खुला, 10 खास बातें
- RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अंडर ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। www.rrbapply.gov.in पर आवेदन का लिंक आज 21 सिंतबर 2024 से खोल दिया गय है
RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अंडर ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। www.rrbapply.gov.in पर आवेदन का लिंक आज 21 सिंतबर 2024 से खोल दिया गया है। 12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है। आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के तहत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022, ट्रेन क्लर्क के 72, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पदों पर भर्ती होगी। कुल वैकेंसी की संख्या 3445 है। आपको बता दें कि एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया पहले से ही जारी है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।
10 खास बातें
1. सभी पदों के लिए आयु सीमा -
इस बार सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। आयु सीमा 18-33 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट रहेगी। यानी अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1992 से पहले न हुआ हो, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1989 से पहले न हुआ हो और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1987 से पहले न हुआ हो।
2. पद व योग्यता
कर्मशियल कम टिकट क्लर्क- 2022 पद
योग्यता- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी। 50 फीसदी अंकों की शर्त लागू नहीं होगी।
ट्रेन क्लर्क- 72 पद
योग्यता- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी। 50 फीसदी अंकों की शर्त लागू नहीं होगी।
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 361 पद
योग्यता- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग। एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी। 50 फीसदी अंकों की शर्त लागू नहीं होगी।
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 990 पद
योग्यता- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। एवं कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग। एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी। 50 फीसदी अंकों की शर्त लागू नहीं होगी।
3. चयन प्रक्रिया:
- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे ।
- इसके बाद अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट व जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट भी होगी।
4. - सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
5. - दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की आरआरबी वाइज शॉर्टलिस्टिंग वैकेंसी की 15 गुना दर से की जाएगी।
6- फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। 90 मिनट के सीबीटी में 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।
नोटिफिकेशन देखें
7- प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर से द्वितीय चरण सीबीटी के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।
8. - सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन होगा।
9. सेकेंड स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का पेपर होगा। सीबीटी में 120 प्रश्न आएंगे। 50 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 35 मैथ्स के, 35 प्रश्न जनरल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।
10. आवेदन फीस - 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे।एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये । सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।