RRB ALP Result : यूं चेक कर सकेंगे रेलवे एएलपी CBT रिजल्ट, समझें आगे की चयन प्रक्रिया
- RRB ALP Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18,799 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए देशभर के 346 केंद्रों पर 22.5 लाख युवाओं के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की थी। अब रिजल्ट का इंतजार है।
RRB ALP Result 2024 : आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थियों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। अभ्यर्थी अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। नतीजे एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि (पासवर्ड) डालकर चेक किए जा सकेंगे। अगर किसी अभ्यर्थी के पास अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो वह इसे rrbapply.gov.in पर जाकर हासिल कर सकता है। अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया था। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18,799 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए देशभर के 346 केंद्रों पर 22.5 लाख युवाओं के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की थी। यह 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक हुई थी।
चयन प्रक्रिया में फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के बाद चयन प्रक्रिया इस प्रकार है -
सेकेंड स्टेज सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
एएलपी पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन है। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा।
नेगेटिव मार्किंग
फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
सेकेंड स्टेज CBT कैसा होगा
पहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी।
पार्ट A
पार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
पार्ट B
पार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा। इममें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी। पार्ट बी क्वॉलिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे।
तीसरा चरण
सेकेंड स्टेज के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा। इसमें चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होगें, किसी प्रकार की छूट नहीं होगी।
- आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।