RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली डिप्टी कमांडेंट की भर्ती, जनरल कैटेगरी की एक भी वैकेंसी नहीं
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट(उप समादेष्टा) के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए विज्ञापन मंगलवार को जारी किया गया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट(उप समादेष्टा) के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए विज्ञापन मंगलवार को जारी किया गया। ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च से शुरू होंगे। आयोग सचिव ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन 22 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा। रिक्तियों में जनरल कैटेगरी की एक भी वैकेंसी नहीं है। यानी कोई पद अनारक्षित नहीं है। दो पद एससी, एक एसटी और एक ओबीसी वर्ग के लिए है।
आयु सीमा: 20 वर्ष से 40 वर्ष।
योग्यता: - आर्मी के पूर्व कैप्टन ।
- पदों की योग्यता के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी इंडियन आर्मी से सेवानिवृत/ सेवात्याग कर चुका होना चाहिए।
- जो कैप्टन रैंक से नीचे की रैंक वाले हैं, वे इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल-14, ग्रेड पे 5400 ।
चयन
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा नियन के नियम 20 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार/ नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जायेगें जो लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंको के योग केअनुसार की मेरिट (Merit) के क्रम में व्यवस्थित होंगे।
आवेदन फीस
- सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी -600 रुपये
- आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीनीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमीलेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /सहरिया आदिम जाति) के अभ्यर्थी – 400 रुपये
- दिव्यांगजन - रुपये 400/-