Hindi Newsकरियर न्यूज़rpsc assistant professor vacancy 2025 recruitment jobs sarkari naukri

असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर में असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) के 329 पदों को भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर में असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) के 329 पदों को भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ये भर्तियां चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत ब्रॉड स्पेशिएलिटी और सुपर स्पेशिएलिटी विभाग में कुल 33 विषयों के लिए निकाली गई हैं। बता दें, सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भी सामान्य श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 जनवरी 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य)

कुल पद : 329

विभाग के अनुसार रिक्तियां

ब्रॉड स्पेशिएलिटी, पद : 237

(विषय अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

- मनोरोग पद : 03

- शिशु औषध पद : 27

- जीरियाट्रिक्स मेडिसिन पद : 02

- रेस्पाइटेरी मेडिसिन/टीबी एंड चेस्ट, पद : 01

- जनरल सर्जरी पद : 36

- अस्थि रोग पद : 18

- स्त्री एवं प्रसूति रोग पद : 15

- पैलियेटिव मेडिसिन पद : 01

- फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, पद : 06

- नेत्र/ऑफ्थेलमोलॉजी पद : 06

- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी/रेडियोथैरेपी, पद : 06

-ओटो-राइनो-लैरिंगौलॉजी/सिर एवं गर्दन/ईएनटी, पद : 05

- निश्चेतन पद : 05

- रेडियोडायग्नोसिस पद : 34

- डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी/स्किन एंड वीडी पद : 04

- जनरल मेडिसिन, पद : 45

- ट्रेमोटोलॉजी एंड सर्जरी पद : 01

सुपर स्पेशिएलिटी विभाग, पद : 92

(विषय अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

- शिशु शल्य, पद : 04

- प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, पद : 05

- मेडिकल ऑन्कोलॉजी पद : 09

- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी पद : 10

- यूरोलॉजी पद : 06

- कार्डियोलॉजी पद : 03

- गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 07

- सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 11

- न्यूरोलॉजी पद : 09

- न्यूरोसर्जरी पद : 13

- नेफ्रोलॉजी पद : 08

- नियोनेटोलॉजी पद : 03

- क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटोलॉजी, पद : 01

- पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी पद : 01

- वायरोलॉजी पद : 01

- पीडियाट्रिक कार्डियो थेरेसिक एंड वस्कूलर सर्जरी पद : 01

योग्यता (उपरोक्त सभी पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हो। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर (डीएम/एमसीएच आदि) डिग्री होनी चाहिए।

जरूरी सूचना

- पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं वर्गवार रिक्तियों का विवरण अलग से आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।

आयु सीमा

- अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 वर्ष से कम होनी चाहिए। केवल डीएम/एमसीएच अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट होगी। वहीं, सामान्य वर्ग की महिलाओं एवं दिव्यांगों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट होगी।

वेतनमान

- पे लेवल-एल -16 और ग्रेड पे: 6600/- रुपये के अनुसार वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।

परीक्षा का प्रारूप

- लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी। परीक्षा में संबंधित विषय से बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे तीस मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 15 अंकों का होगा।

आवेदन शुल्क- सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग(क्रीमलेयर) के लिए 600 रुपये देय होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग(नॅान क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग जनों के लिए 400 रुपये। भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग/यूपीआई के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया-

-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर इम्पॉर्टेंट लिंक सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में जाएं। खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित अनेक विज्ञापन दिखाई देंगे।

- इनमें से 11/12/2024 ASST. PROFESSOR (MEDICAL EDU.) 2024 Advt. No. 23/2024-25 for Asst. Prof. (Medical Education) - 2024 नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

- आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। आरपीएससी के अंतर्गत एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें या एसएसओ पोर्टल पर क्लिक कर अगले पेज पर रजिस्टर हियर पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। यूजा आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

- दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें। मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां एवं शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।

- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर एवं मागे गए अन्य दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।

- अगले चरण में शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें। अनिवार्य सुधार कर लें। अंत में आवेदन सब्मिट कर दें। इसका एक प्रिंट लेकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

अधिक जानकारी यहां- टेलीफोन नंबर : 0145-2635212

ये भी पढ़ें:Phd है तो NET की आवश्यकता नहीं, UGC ने बताए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के 3 रास्ते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें