Hindi Newsकरियर न्यूज़rimc entrance test 2026 written entrance test of rashtriya indian military college on 1st June

RIMC: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में प्रवेश का सुनहरा मौका, कक्षा 8वीं में होगा एडमिशन

  • RIMC Admission 2026: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC), देहरादून ने जनवरी सत्र 2026 में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on

Rashtriya Indian Military College: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC), देहरादून ने जनवरी सत्र 2026 में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) में कक्षा 8वीं में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढ़ौडियाल ने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट rimc.gov.in पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए छात्रों की योग्यता-

1. जो छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ाई कर रहे हैं या कक्षा सातवीं उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) में कक्षा 8वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. अभ्यर्थी की आयु सीमा 11 वर्ष से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया-

सबसे पहले छात्रों को लिखित प्रवेश परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में पास छात्रों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:ऑल इंडिया सैनिक स्कूल कक्षा छठी और नौवीं में आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
ये भी पढ़ें:सैनिक स्कूल में करना चाहते हैं पढ़ाई, तो अभी जान लें कैसे मिलता है एडमिशन

आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के नाम बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिखकर ही आवेदन पत्र जमा करवाएं। जो कि मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी.) देहरादून की वेबसाइट rimc.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें