Hindi Newsकरियर न्यूज़sainik school admission 2025 know eligibility fees and admission process

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में करना चाहते हैं पढ़ाई, तो अभी जान लें कैसे मिलता है एडमिशन

  • sainik school entrance exam 2025: बहुत सारे माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और सैनिक स्कूल माता-पिता की टॉप च्वाॅइस बने हुए हैं। अगर आप भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उससे पहले मापदंड, फीस और आरक्षण नीति के बारे में जान लीजिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

sainik school form 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी करेगा। बहुत सारे माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और सैनिक स्कूल माता-पिता की टॉप च्वाॅइस बने हुए हैं।

अगर आप भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उससे पहले मापदंड, फीस और आरक्षण नीति के बारे में जान लीजिए।

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन हर वर्ष एनटीए करता है। इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर छात्रों को सैनिक स्कूलों में एडमिशन दिया जाता है। छात्रों का एडमिशन कक्षा 6 और 9 में किया जाता है।

छात्रों को एडमिशन उनकी अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) में प्राप्त रैंक के आधार पर दिया जाएगा।

योग्यता-

1. कक्षा 6 में एडमिशन पाने के लिए छात्र ने कक्षा पांचवी (5) की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो और छात्र की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. कक्षा 9 में एडमिशन पाने के लिए छात्र ने कक्षा आठवीं (8) की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो और छात्र की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. छात्रों की आयु की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी।

सैनिक स्कूल फीस-

सैनिक स्कूल की फीस एक जैसी नहीं होती है, हर एक सैनिक स्कूल की फीस अलग-अगल होती है। स्कूल की फीस, इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन-से सैनिक स्कूल में एडमिशन ले रहे हैं।

आरक्षण नीति-

1. 15 फीसदी सीटें एससी कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

2. 7.5 फीसदी सीटें एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

3. 67 फीसदी सीटें, राज्य के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी, जहां सैनिक स्कूल स्थित है।

4. 33 फीसदी सीटों पर अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा सिलेबस-

कक्षा 6 में एडमिशन के लिए छात्रों को परीक्षा में सीबीएसई कक्षा 5 तक का सिलेबस पूछा जाएगा। कक्षा 9 में एडमिशन के लिए छात्रों को परीक्षा में सीबीएसई कक्षा 8 तक का सिलेबस पूछा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें