Hindi Newsकरियर न्यूज़REET answer key awaited rbse rajasthan board reet how many appeared check attendance

REET Exam : कितने फीसदी अभ्यर्थियों ने दी रीट परीक्षा, आंसर-की reet2024.co.in पर होगी जारी

  • REET Answer Key : रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से आंसर-की का इंतजार है। अभ्यर्थी अपनी आंसर-की reet2024.co.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
REET Exam : कितने फीसदी अभ्यर्थियों ने दी रीट परीक्षा, आंसर-की reet2024.co.in पर होगी जारी

REET Exam : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। दूसरे दिन शुक्रवार को भी रीट परीक्षा पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण रही। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षा सफलतापूर्वक निर्विघ्न सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड प्रशासन ने पूरा दिन प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से नजर बनाए रखी। शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में 88.55 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा के लिए 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 4 लाख 79 हजार 597 ने परीक्षा दी एवं 62001 गैर हाजिर रहे। उपस्थिति 88.55 प्रतिशत रही।

दोनों दिन परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार निर्धारित ड्रेस कोड का पालन किए बिना पहुंचे जिसके कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। कई उम्मीदवारों ने ड्रेस कोड का पालन करने के लिए आखिरी समय में बदलाव किए, जबकि कुछ अभ्यर्थी देरी से पहुंचे, जबकि कुछ को सुरक्षा कारणों से प्रवेश नहीं दिया गया।

- रीट में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 15.64 लाख थी। इसमें 13.62 लाख ने एग्जाम दिया।

- रीट लेवल-1 में 88.20 फीसदी उपस्थिति रही

- रीट लेवल-2 में पहले दिन 90.64 फीसदी और दूसरे दिन 88.55 फीसदी उपस्थिति रही।

जिलेवार उपस्थिति

- सबसे अधिक अभ्यर्थियों की संख्या सलूम्बर जिले में 96.09 फीसदी रही।

- सबसे कम डींग जिले में 68.14 फीसदी रही।

- अजमेर में 86.30 फीसदी, अलवर में 86.23 फीसदी, दौसा में 93.77 फीसदी , बीकानेर में 91.12 फीसदी उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें:राजस्थान फ्री अनुप्रति कोचिंग के आवेदन 10 फरवरी तक

रीट आंसर-की का इंतजार

रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से आंसर-की का इंतजार है। अभ्यर्थी अपनी आंसर-की reet2024.co.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड आंसर-की जारी करने के साथ अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए आब्जेक्शन विंडो भी खोलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें