Hindi Newsकरियर न्यूज़REET admit card 2024 15 lakh candidates are waiting will download from RBSE website

REET Admit Card 2025: रीट एडमिट कार्ड का 15 लाख उम्मीदवारों को इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड का 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इंतजार है। इस साल करीब 15 लाख 44 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
REET Admit Card 2025: रीट एडमिट कार्ड का 15 लाख उम्मीदवारों को इंतजार, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड का 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इंतजार है। इस साल करीब 15 लाख 44 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसमें राजस्थान के बाहर के डेढ़ लाख उम्मीदवार हैं। परीक्षा 27 फरवरी और 28 फरवरी दो दिन आयोजित की जाएगी। रीट एग्जाम को लेकर खास तैयारी की जा रही हैं। बोर्ड डमी उम्मीदवारों को पकड़ने के लिए क्यूआर कोड आदि की व्यवस्था कर रहा है। इसके अलावा किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि रीट 2024 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगइन डिटेल्स की जरूरत होगी। एडमिट कार्ड जारी होते ही आप इसमे अपनी जानकारी को अच्छे से चेक करें, जैसे नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का दिन और समय। आपको बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र में जगह नहीं मिलेगी। इसमें लिखे गए रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार आपको एग्जाम में रिपोर्ट करना है। एडमिट कार्ड में आपने जिस तरह फोटो लगाई है, उसी उपस्थिति में आपको परीक्षा में आना होगा। आपको बता दें कि पुरुषों के लिए दिशा निर्देश हैं कि अगर आपने दाढ़ी में फोटो एडमिट कार्ड पर लगाई है, उसी तरह से आपको परीक्षा में भी आना है।

ये भी पढ़ें:रीट के आवेदन 12.29 लाख के पार, आज अंतिम तिथि, जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

यहां rajeduboard.rajasthan.gov.in के होम पेज पर आपको रीट 2024 का पेज दिखेगा।

इस पेज पर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा। इसके बाद आप लॉग इन डिटेल्स भर सकते हैं।

इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा

। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें