Hindi Newsकरियर न्यूज़REET: 6 lakh 17 thousand 941 applications till now Know this year 5 changes

REET 2025 : रीट में अभी तक 6 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें इस बार के रीट के 5 बदलाव

  • रीट 2025 में अभी तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2025 में कुछ बदलाव किए गए हैं, यहां 5 प्वाइंट्स में जानें उन बदलावों को

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन की आखिर तारीख 15 जनवरी है। आवेदन के लिए अभी एक सप्ताह से अधिक का समय है।अभी आवेदन की संख्या सोमवार तक 6 लाख 17 हजार 941 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में जब समय और है, तो आवेदन की संख्या में और अधिक वृद्धि होगी। कहा जा रहा है कि 10 से 12 लाख तक उम्मीदवार रीट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि आपको चार ऑप्शन की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। अगर आपको सवाल का जवाब नहीं पता है तो आपको 5वें विकल्प पर क्लिक करना होगा, वरना नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। आपको बता दें कि रीट 2024 यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में इस बार नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 से जुड़े बदलाव किए गए हैं। सिलेबस जारी पहले ही हो चुका है, इसलिए जब आप सिलेबस देखेंगे, तो आपको पिछली बार से कुछ टॉपिक नए जुड़े हुए मिलेंगे। रीट लेवल टू में एनईपी और हिंदी, गणित व संस्कृत में नए टॉपिक जोड़े गएहैं। वहीं रीट लेवल वन में एनईपी, राजस्थान जीके व वैदिक गणित टॉपिक शामिल किए गए हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 27 फरवरी को परीक्षा का आयोजन होना है।

ये भी पढ़ें:रीट के लिए 31 दिसंबर तक आए 3.25 हजार आवेदन, एडमिट 20 फरवरी को होंगे जारी
ये भी पढ़ें:राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं क्लास की डेट शीट अभी तक नहीं आई,

1.रीट 2024 में रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल वन के प्रथम पेपर बाल विकास एवं शिक्षण विधियां में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के टॉपिक शामिल किए गए हैं।

2.पहले पेपर में ही राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जुड़ा है।

3.उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया है। गणित विषय में वैदिक गणित का टॉपिक शामिल हुआ है।

4.रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल टू में भी कई टॉपिक्स में बदलाव किए गए हैं। खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इसमें कई टॉपिक्स को जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें