रीट के लिए 31 दिसंबर तक आए 3.25 हजार आवेदन, एडमिट 20 फरवरी को होंगे जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 फरवरी को कराई जानी वाली रीट 2024 परीक्षा के लिए 31 दिसंबर तक 3 लाख 25 हजार 571 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें एल-I के 86 हजार 130, एल-II के 2 लाख 13 हजार 869 तथा दोनों श्रेणियों में 25 हजार 572 आवेदन आ चुके हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 फरवरी को कराई जानी वाली रीट 2024 परीक्षा के लिए 31 दिसंबर तक 3 लाख 25 हजार 571 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें एल-I के 86 हजार 130, एल-II के 2 लाख 13 हजार 869 तथा दोनों श्रेणियों में 25 हजार 572 आवेदन आ चुके हैं। आपको बता दें कि अभी आवेदन के लिए काफी समय बचा है, इसलिए आवेदन की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार बीएड और बीएसटीसी पास विद्यार्थियों को मिलाकर 10 से 12 लाख आवेदन हो सकते हैं। आपको बता दें कि रीट के एडमिट कार्ड 20 फरवरी को जारी करेगा।
रीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है। इसके अलावा राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि रीट के लिए एक बार आवदेन फॉर्म भरने के बाद आवेदक उसमें संशोधन नहीं कर सकेंगे। इसलिए अभ्यर्थी सोच समझकर फॉर्म भरें। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने फॉर्म में जानकारियां भरी हैं, वे पूरी तरह सही हों। लेवल-1 रीट के लिए 12वीं पास व बीएसटीसी पास आवेदन कर सकेंगे जबकि रीट लेवल-2 के लिए बीएड पास आवेदन कर सकेंगे। बीएसटीसी फर्स्ट ईयर व बीएड फर्स्ट ईयर वालों को भी आवेदन की इजाजत दी गई है। परीक्षा 27 फरवरी को होगी।अभ्यर्थियों को फॉर्म में तीन माह से ज्यादा पुरानी फोटो नहीं लगानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।