Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2024 Result expected soon at reet2024.co.in here how to download result when release

REET 2024 Results: रीट परीक्षा रिजल्ट का reet2024.co.in पर इंतजार, देख लें डाउनलोड स्टेप्स

  • REET Result 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2024) में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट 2024 रिजल्ट को जल्द ही जारी किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
REET 2024 Results: रीट परीक्षा रिजल्ट का reet2024.co.in पर इंतजार, देख लें डाउनलोड स्टेप्स

Rajasthan REET Result 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2024) में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट 2024 रिजल्ट को जल्द ही जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रीट 2024 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रीट 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

आरबीएसीई ने 25 मार्च 2025 को रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 की आंसर की जारी की थी। साथ ही उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।

ये भी पढ़ें:राजस्थान अनुप्रति कोचिंग के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।

REET Result 2024: रीट 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको REET RESULT 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।

6. इसके बाद आप रीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।

7. इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें