Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2024 : Download REET admit card know exam guideliness

REET 2024: डाउनलोड कर लें रीट के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम से जुड़े दिशा निर्देश

  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 27-28 फरवरी को होगा। इसके अडमिट कार्ड जारी कर दिएहैं । उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
REET 2024: डाउनलोड कर लें रीट के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम से जुड़े दिशा निर्देश

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 27-28 फरवरी को होगा। इसके अडमिट कार्ड जारी कर दिएहैं । उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम में आपको एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाना है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाना है, पैन या तो नीला होना चाहिए या फिर काला । इसके आलावा आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र की कॉपी भी जरूर लेकर जानी है। आपको बता दें कि 27 और 28 फरवरी को रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा में नकल और डमी उम्मीदवारों को रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर व बायोमैट्रिक और फेस रिकग्निशन जैसी टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे परीक्षा में अनियमितता की संभावना ना के बराबर होगी। रीट पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा व गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड लिंक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें:रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड reet2024.co.in पर जारी,इस Direct Link से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें:जारी हुए रीट एडमिट कार्ड, Direct Link, यहां से करें डाउनलोड

क्या नहीं पहनना है
महिलाओं को खास ध्यान देना है, उन्हें गले में कोई धागा, कोई चेन, धागा, मंगलसूत्र आदि नहीं पहनना है। किसी भी प्रकार के ज्वैलरी नहीं पहननी है। मंगलसूत्र, अंगूठी, कड़ा आदि नहीं पहनकर आना है। कोई स्मार्ट वॉच नहीं पहननी है। इसके अलावा लड़कों को भी साधारण कपड़े, जिसमें बिल्कुल भी बटन ना हो, ऐसे कपड़ें जिसमें जेब ना हो, ऐसे में आप बिना जेब की शर्ट और पायजामा पहनकर जा सकते हैं।

कब तक पहुंचना है

उम्मीदवारों का एग्जाम 10 बजे शुरू होगा। तो आपको 9 बजे गेट बंद हो जाएगा। 9 बजे के बाद आपको किसी भी हालत में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए 8 बजे वहां पहुंच जाएं।

परीक्षा में भी प्रत्येक बिन्दु की एसओपी जारी की गई है। इसकी पालना में अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम व संग्रहण केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल व होमगार्ड जवानों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें