Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Admit Card download : rajasthan reet admit card out reet2024 co in reet official website direct link

REET Admit card Download, Direct Link : रीट एडमिट कार्ड reet2024.co.in पर जारी, डाउनलोड लिंक

  • REET Admit card Download : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी कर दिए गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
REET Admit card Download, Direct Link : रीट एडमिट कार्ड reet2024.co.in पर जारी, डाउनलोड लिंक

REET Admit card Download : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी कर दिए गए हैं। रीट लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने से पहले अपना लेवल सेलेक्ट करना होगा। मूल नोटिफिकेशन में एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 19 फरवरी बताई गई थी लेकिन इसमें एक दिन की देरी हुई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई जाएगी।

पहली बार एडमिट कार्ड में क्यू आर कोड होगा। इससे उम्मीदवार की पूरी जानकारी मिल सकेगी। आवेदन पत्र में लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो मिलान करने के लिए फेस रिकग्निशन होगा।

अभ्यर्थी को उसी अवस्था या चेहरे के साथ में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा जिस अवस्था का फोटो आवेदन पत्र के साथ उसने लगाया होगा। पुरुष अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म में दाढ़ी के साथ फोटो लगाया है तो उसे केंद्र पर भी दाढ़ी में ही उपस्थिति देनी होगी। ऐसे ही महिला अभ्यर्थी ने चोटी या खुले बालों में फोटो लगाया है तो उसी प्रकार से परीक्षा देने आना होगा। फोटो के साथ फोटो आईडी प्रूफ भी लाना होगा।

REET 2024 Admit Card Download Direct Link

REET 2024 Admit Card : परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

- आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर रीट 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

- लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें।

- आपका रीट 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

- आगे के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

रीट मिनिमम पासिंग मार्क्स

रीट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में रियायत भी दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों और सहरिया जनजाति अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए महज 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक तय किये गए हैं। समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रीट में बैठने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए महज 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

बुधवार को हुई अहम बैठक

इस बीच प्रशासन ने बुधवार को रीट परीक्षा की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक भी की। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 : परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Direct Link

बैठक में लिए गए अहम फैसले

- प्रदेश में प्रथम बार रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्निशन के माध्यम से सत्यापन ​किया जाएगा

- फर्जी और डमी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी कड़ी नजर

- संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त निगरानी होगी

- चुनाव की तरह मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) का होगा पूर्ण पालन।

हजारों को गृह जिला नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 90 हजार अभ्यर्थियों को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा। हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रयास किया है कि प्रदेश के कैंडिडेट्स को घर के पास का ही जिला अलॉट किया जा सके। 2 दिनों में 3 शिफ्टों में होने वाले इस एग्जाम में डेढ़ लाख कैंडिडेट्स राज्य के बाहर के होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें