11 हजार से ज्यादा स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की ओर से स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है। योग्य कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Staff Nurse Vacancy 2025: स्टाफ नर्स के पदों पर नौकरी पाने का खास मौका है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की ओर से स्टाफ नर्स के पद पर वैकेंसी घोषित की गयी है। भर्ती प्रक्रिया शुरू है। स्टाफ नर्स के 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है। योग्य कैंडीडेट्स बीटीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें: इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की आखिरी डेट 23 मई 2025 तय की गई है। सूचना मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार में स्टाफ नर्स के 11389 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा: इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गयी अधिसूचना देखें।
बीटीएससी स्टाफ नर्स नोटिफिकेशन
शैक्षिक योग्यता: इस पद के इच्छुक कैंडीडेट्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही बीएससी नर्सिंग कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार का बिहार परिचारिका निबंधन परिषद् पटना से निबंधित होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क: बीटीएससी स्टाफ नर्स वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बिहार राज्य की महिला कैंडीडेट्स को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, सामान्य/ पिछड़ा/ अत्यंत पिछड़ा/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं
स्टाफ नर्स भर्ती लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2025 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in को विजिट करें।