Hindi Newsकरियर न्यूज़SJVN Executive Trainee Recruitment 2025: Notification Out for 114 Posts not gate score required

सतलुज जल विद्युत निगम में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की शानदार भर्ती, GATE स्कोर की जरूरत नहीं

सरकार की सतलुज जल विद्युत निगम (एजेवीएन) लिमिटेड कंपनी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 114 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
सतलुज जल विद्युत निगम में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की शानदार भर्ती, GATE स्कोर की जरूरत नहीं

सरकार की सतलुज जल विद्युत निगम (एजेवीएन) लिमिटेड कंपनी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 114 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। यहां इंजीनियरिंग, एचआर, फाइनेंस, लॉ, आईटी, जियोलॉजी व एनवायरनमेंट विभागों में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्ती होनी हैं। इस भर्ती (विज्ञापन संख्या 122/2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2025 है।

गेट स्कोर की जरूरत नहीं

आमतौर पर इस तरह की भारत सरकार की डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती में गेट स्कोर चाहिए होता है। लेकिन यह भर्ती गेट स्कोर से नहीं हो रही। सबसे पहले लिखित परीक्षा (सीबीटी) होगी। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू। सीबीटी को चयन में 75 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। 10 फीसदी वेटेज जीडी और 15 फीसदी इंटरव्यू को दिया जाएगा।

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी, पद, कैटेगरी, योग्यता, वैकेंसी

सिविल -30 पद, योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग डिग्री।

इलेक्ट्रिकल- 15 पद, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री।

एचआर - 7 पद, एचआर में एमबीए।

मैकेनिकल - 15 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री।

एनवायरनमेंट - 7 पद, एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या दो एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग या एनवायरनमेंट साइंस में दो वर्षीय पीजी डिग्री।

जियोलॉजी -7 पद, जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में एमएसी/ एमटेक ।

आईटी - 6 पद, कंप्यूटर साइंस/आईटी में इंजीनियरिंग।

फाइनेंस - 20 पद, सीए/आईसीडब्ल्यूए-सीएमए/दो वर्षीय एमबीए वित्त में विशेषज्ञता के साथ

लॉ - 7 पद, लॉ में स्नातक डिग्री (3 वर्ष एलएलबी या 5 वर्ष का एकीकृत पाठ्यक्रम)

अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को 5 वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतन - 50000-3%-160000

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस - 708 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग- कोई फीस नहीं

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें