RBSE 10th, 12th Exam dates : REET के चलते राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीखें बदलीं
- RBSE 10th, 12th Exam dates : अब राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी। पहले ये फरवरी में शुरू होने वाली थी।
RBSE 10th, 12th Exam dates : रीट परीक्षा के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षा की तिथियों की बदलाव किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अब राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी। विस्तृत टाइम टेबल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( REET ) 2024 का आयोजन 27 फरवरी को होने जा रहा है जिसमें 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस बड़ी परीक्षा के लिए सिटिंग अरेंजमेंट और स्टाफ की जरूरत है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा व रीट साथ साथ संभव नहीं। आपको बता दें कि पहले राजस्थान बोर्ड ने कहा था कि 12वीं, 12वीं वोकेश्नल, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 से और 10वीं, 10वीं वोकेश्नल व प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 में कुल 1939645 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। इनमें 10वीं के 1062341 और 12वीं के 866270 विद्यार्थी हैं।
रीट व राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में आयोजित हुई। साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारियों की भी शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बचे तथा विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए जाएं। प्रश्न पत्रों के स्ट्रांग बोक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से ध्यान रखें। श्री दिलावर ने कहा कि सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, टॉयलेट व बिजली की उचित व्यवस्था हो।
शिक्षा मंत्री ने आगामी रीट परीक्षा के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र के आसपास के अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों में खाने की व्यवस्था सुचारू हों। जहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता व मात्रा में कोई कमी न हो।
रीट परीक्षा के पारदर्शी, निष्पक्ष तथा सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखें और उन्हें पाबन्द करें जिससे बिना किसी व्यवधान के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सकें।
बैठक के दौरान शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग श्री कृष्ण कुणाल, प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड श्री महेश शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री सीताराम जाट, संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग श्रीमती पूजा कुमारी पार्थ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।