Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan RAU Compounder Nurse vacancy : last date today apply Rajasthan Ayurveda Nurse and Compounder Recruitment

राजस्थान आयुर्वेद कंपाउंडर और जूनियर नर्स भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि, जानें बोनस अंक नियम

  • RAU Recruitment 2025 : आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) योग्यता वाले युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान सरकार के आयुर्वेद निदेशालय की ओर से कंपाउंडर और जूनियर नर्स के 740 पदों पर निकाली गई भर्ती के आवेदन की आज 15 जनवरी 2025 अंतिम तिथि है। जिन योग्य व इच्छुक युवाओं ने आवेदन नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी में 740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र में 90 व सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व किए हैं। आवेदन पत्र में 18 जनवरी 2025 तक संशोधन किया जा सकेगा।

शैक्षणिक योग्यताएं

- आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग)। आवेदन की अंतिम तिथि तक इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो।

- राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है।

आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

पे मैट्रिक्स - लेवल L-10

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग - 600 रुपये

आरक्षित वर्ग - 400 रुपये

दिव्यांग जन - 600 रुपये

चयन कैसे होगा

राजस्थान आयुर्वेद, यूनानी होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधीनस्थ सेवा नियम, 1966 (यथा संशोधित) के नियम 19 के प्रावधानों के तहत अभ्यर्थियों को बोनस अंक देय है

1. इन विज्ञापित पदों के लिए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री बीपीएल, जीवन रक्षा कोष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविधालय, जोधपुर या सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में संचालित कोई आयुष परियोजना के अन्तर्गत विज्ञापित पद के सामान कार्य करने की अवधि के आधार पर अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रत्येक रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव पर 10 प्रतिशत बोनस अंक एवं अधिकतम 30 प्रतिशत बोनस अंक देय होंगे। एक वर्ष से कम अवधि के लिये कोई बोनस अंक देय नही होगा।

2. कम्पाउण्डर/नर्स जूनियर ग्रेड पदों की सीधी भर्ती के लिए वरियता सूची उक्त नियमों के नियम 19 एवं तद्न्तर्गत जारी अधिसूचना क्रमांक प10(11)आयु./2012 पार्टप् दिनांक 4.10.2018 में वर्णित प्रावधानों के के तहत् तैयार की जावेगी। जिसके अनुसार राजस्थान राज्य सरकार, मुख्यमंत्री बीपीएल, जीवन रक्षा कोष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर या सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में संचालित कोई आयुष परियोजना के तहत् कार्यानुभव की अवधि के आधार पर अधिकतम 30 प्रतिशत वेटेज बोनस अंक दिये जायेगे।

प्रत्येक एक पूर्ण वर्ष के अनुभव पर 10 प्रतिशत बोनस अंक एवं अधिक अवधि के कार्यानुभव के लिए अधिकतम 30 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे (365 दिवस पूर्ण हो पर ही एक वर्ष माना जावेगा) एवं 70 प्रतिशत वेटेज अभ्यर्थी द्वारा उक्त नियमों के संलग्न अनुसूची में वर्णित अर्हक परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के औसत प्रतिशत को दिया जायेगा।

3. सीधी भर्ती के लिए वरियता सूची तैयार करने के लिए 70 प्रतिशत वेटेज अभ्यर्थी द्वारा राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधीनस्थ सेवा नियम, 1966 (यथा संशा ेधित) एवं उक्त नियमों के संलग्न अनुसूची में वर्णि त अर्ह क परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत औसत प्रतिशत दिया जायेगा, अर्थात यदि किसी अभ्यर्थी अपनी अर्ह क परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये गये है एवं उसे 3 पूर्ण वर्षा का बोनस अंकों का लाभ दिया जाना है , तो उसका प्रतिशत 80×70 ÷100+30=86 औसत प्रतिशत होगा एवं यदि किसी अभ्यर्थी जिसे बोनस अंक का लाभ नहीं मिलना है, कि अर्ह क परीक्षा में प्राप्तांक 80 प्रतिशत है तो नियुक्ति के उद्देश्य के लिये उसका प्रभावी प्रतिशत 8080×70 ÷100=56 अंक प्रतिशत हा ेगा। वरियता सूची तैयार करने ह ेतु यह प्रक्रिया अपनायी जावेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें